logo

सभी शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न‍िर्देश एवं राष्‍ट्रीय कार्यबल के अनुक्रम में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन की अध्यक्षता में उच्‍च श‍िक्षण संस्‍थानों में विद्यार्थियों की आत्‍महत्‍या की रोकथाम एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता सेमिनार का आयोजन वल्लभ भवन भोपाल में हुआ। सेमिनार में भोपाल जिले के शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के कुलसचिव, प्राचार्य एवं स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य श‍िक्षा, महि‍ला बाल व‍िकास, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, नगरीय प्रशासन, मप्र नि‍जी व‍िश्‍वव‍िद़यालय व‍िन‍ियामक आयोग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य व‍िभाग, संचालक राष्‍ट्रीय मानस‍िक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍थान, सीहोर, पुलिस विभाग और जनसंपर्क व‍िभाग सह‍ित हि‍तधारक व‍िभागों के अ‍ध‍िकारी प्रत‍िन‍िध‍ि शाम‍िल हुए। सेमिनार के दौरान अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों की आत्महत्या की रोकथाम के ल‍िए निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। निर्देश दिए कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित हेल्पलाइन नंबर टेली मानस 14416, उमंग हेल्पलाइन 14425 एवं आपातकालीन नंबर 112 को अनिवार्य रूप से परिसर की दीवारों पर प्रदर्शित किया जाए, ज‍िससे विद्यार्थियों को समय पर सहायता मिल सके। उन्होंने कहा क‍ि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर जागरूकता संबंधी गतिविधियों का नियमित रूप से आयोजन किया जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी एवं सहयोग समय पर प्राप्त हो सके। किसी भी छात्र की आत्महत्या अथवा अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना मिलते ही संबंधित शैक्षणिक संस्थान द्वारा तत्काल पुलिस को जानकारी देना अनिवार्य होगा, चाहे घटना संस्थान परिसर के भीतर हुई हो या बाहर। साथ ही, ऐसी घटनाओं की वार्षिक रिपोर्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एवं संबंधित नियामक संस्थाओं को भी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। आवासीय शैक्षणिक संस्थानों में 24×7 आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए अथवा निकटतम एक किलोमीटर की परिधि में ऐसी सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्‍होंने लंबे समय से रिक्त शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों को चार माह की अवधि में भरने तथा आरक्षित वर्गों के पदों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए हैं। अपर मुख्‍य सच‍िव ने कहा क‍ि छात्रों की सभी लंबित छात्रवृत्तियों का समयबद्ध निराकरण किया जाए। छात्रवृत्ति में विलंब के कारण किसी भी छात्र को परीक्षा, कक्षा, हॉस्टल अथवा डिग्री/मार्कशीट से वंचित नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के सभी बाध्यकारी विनियमों, विशेषकर रैगिंग निरोधक व्यवस्था, समान अवसर प्रकोष्ठ, आंतरिक शिकायत समिति एवं छात्र शिकायत निवारण तंत्र के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिया। विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाओं में काउंसलर की नियुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित विद्यार्थियों की समय पर पहचान के लिए प्रत्येक संस्थान में विशेष सेल का भी गठन किया जाए। इसके साथ ही जिला एवं संभाग स्तर पर विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों एवं अभिभावकों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए भी नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। किसी भी जिले में बिना पंजीयन के कोई भी कोचिंग संस्था संचालित न हो, यह सुन‍िश्‍च‍ित क‍िया जाए। जि‍ला स्‍तर पर न‍िगरानी के ल‍िए प्रत्‍येक ज‍िले में जिला स्‍तर की न‍िगरानी सम‍िति‍ का गठन भी क‍िया गया है। सेम‍िनार के दौरान मानस‍िक स्‍वास्‍थ्‍य के संबंध मे व‍िशेषज्ञों द्वारा मानस‍िक स्‍वास्‍थ्‍य से ग्रस‍ित बच्‍चों में लक्षण की पहचान और बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

2
191 views