logo

पत्नी हुई बेटी सहित लापता।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा : गाँव सोहटी निवासी कवरपाल ने सैदपुर पुलिस चौकी में सूचना दी कि वह आईएमटी खरखौदा की मारुति कंपनी में मजदूरी का काम करता हैं, और उसकी पत्नी 28 जनवरी की दोपहर बाद बेटी सहित लापता हो गई हैं।

उसने पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि उसे शक है कि उसकी पत्नी को किसी ने अपने फायदे के लिए छुपा लिया है। फिलहाल पुलिस ने उपरोक्त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।

312
7350 views