logo

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में पंचायत समिति खण्डार में किया जनकल्याणकारी एवं जनउपयोगी सेवाओ

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में पंचायत समिति खण्डार में किया जनकल्याणकारी एवं जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित शिविर का आयोजन

29.01.2026ः-
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार के तत्वाधान में गुरूवार को पंचायत समिति परिसर खण्डार में श्री देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में जनउपयोगी सेवाओं संबंधी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन श्री देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने आयोजित शिविर में न्याय आपके द्वार- जनउपयोगी समस्याओं के त्वरित निस्तारण अभियान, राजस्थान पीडित प्रतिकर योजना, हिट एंड रन योजना, मीडिएशन फॉर द नेशन 2.0 अभियान आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए शिविर में उपस्थित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, साथिन, आशा सहयोगिनी एवं अन्य आमजन द्वारा अपने क्षेत्र में बताई गई समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शिविर में उपस्थित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीगण को निर्देश प्रदान किए।
सुश्री समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने शिविर में उपस्थित महिलाओं व अन्य आमजन को नालसा टोल फ्री नंबर 15100, बाल विवाह रोकथाम अभियान एवं नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर श्री आशुतोष सिंह आढा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, सुश्री अंकिता सिंघल अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार, श्रीमती वर्षा मीना उपखण्ड अधिकारी खण्डार, श्री जयप्रकाश तहसीलदार खण्डार, सुश्री सुलोचना मीना अधिशासी अभियंता नगर पालिका खण्डार, श्रीमती रामनाथी मीना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खण्डार, गोविन्द मथुरिया अध्यक्ष अभिभाषक संघ खण्डार, पैनल अधिवक्तागण हरिलाल बैरवा, नागाराम मीना, रमेश चंद गौतम, रविशंकर गर्ग, रमेश चंद तेहरिया, सहित अभिभाषक संघ के पदाधिकारीगण व अन्य अधिवक्तागण
आदि उपस्थित रहे।
श्रीमती वर्षा मीना उपखण्ड अधिकारी खण्डार, श्री जयप्रकाश तहसीलदार खण्डार, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, से उपस्थित प्रतिनिधिगण द्वारा भी अपने-अपने विभागो मे संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उन योजनाओं के आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
आयोजित शिविर में कृषि विभाग खण्डार द्वारा 67 व्यक्तियों, बैंक/वित्तीय संस्थानों द्वारा 40 व्यक्तियों, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 25 व्यक्तियों, समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 व्यक्तियों, इस प्रकार कुल 136 व्यक्तियों को अपने विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
इस दौरान अधिकार मित्र पुष्पेन्द्र गौतम, संजीविका सोनी, दिनेश बैरवा द्वारा केनोपी लगाकर न्याय आपके द्वार-लोक उपयोगी समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान अभियान के तहत प्रार्थना पत्र भरवाकर नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर-पंपलेट्स वितरित किए।

0
2324 views