*कल होगी शंकराचार्य जी की पत्रकार वार्ता*
*कल होगी शंकराचार्य जी की पत्रकार वार्ता*वाराणसी,29.1.26प्रयाग माघमेला में स्वयं एवं संतों,बटुकों,महिलाओं के अपमान और शासन प्रशासन के हठधर्मिता से व्यथित परमाराध्य परमधर्माधिश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य जी महाराज कल रात्रि में माघमेला क्षेत्र से बिना त्रिवेणी स्नान काशी स्थित श्रीविद्यामठ में लौट आए हैं।पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज कल दिनांक 30.1.26 दिन शुक्रवार को 11:30 बजे श्रीविद्यामठ में पत्रकार वार्ता करेंगे।समस्त इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया के आदरणीय पत्रकार बंधुओं उक्त अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं।प्रेषक संजय पाण्डेय~मीडिया प्रभारी।परमाराध्य परमधर्माधिश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य जी महाराज।