logo

अंबाला कांग्रेस ने मेयर व पार्षद चुनाव के लिए बायोडाटा आमंत्रित किये

■ फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी

AIMA , जगाधरी/अंबाला। 29/01/26 : जब से कोंग्रेस पार्टी का मजबूत संगठन बना है, तभी से कार्यकर्ताओं में उत्साह है , इसी कड़ी में जिला कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा की,हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राव नरेंद्र सिंह जी के दिशा निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी का समर्पित कोई भी कार्यकर्ता महिला या पुरुष , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर जिला पदाधिकारी व बुथ स्तर के कार्यकर्ता तक, अगर कोई भी कांग्रेस का व्यक्ति मेयर का चुनाव या पार्षद का चुनाव लड़ना चाहता है तो वह प्रत्याशी अपने बायोडाटा के साथ-साथ अपना जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व वोटर कार्ड अंबाला शहरी जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल (डिंपी ) या अंबाला शहर कांग्रेस भवन के सचिव किरण राणा को कांग्रेस भवन में जाकर जमा करवा सकता है । फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी है। जिला कांग्रेस कमेटी ने एक ईमेल आईडी भी जारी किया है, प्रत्याशी अगर चाहे तो इस ईमेल आईडी पर भी अपना आवेदन कर सकता है , pawan@incambala.com ।

1
1580 views