Tarun Sharma, Yamunanagar 30/09/2023 10:09 PM Edit Delete ● मुख्यमंत्री हरियाणा जनसंवाद नही जन स्वाद ले रहे है : जयहिंदहरियाणा, ( तरुण शर्मा ) AIMA Media, 30-09-23।■ मुख्यमंत्री जितनी बार जनसंवाद के लिए आएंगे, हम उनसे जनता के सवाल पूछेंगे - जयहिन्द जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जन संवाद के लिए रोहतक में पहुंचे रहे थे तो नवीन जयहिंद ने उनसे प्रदेश में हो रही समस्याओं को लेकर उनसे मिलने का समय मांगा था।मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधि है और हरियाणा सरकार के मुखिया होने के नाते ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे जन समस्यायों को सुनें।लेकिन शनिवार को रोहतक में सेक्टर-6 में स्थिति बाग में पुलिस ने ही डेरा डाल दिया।एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते नवीन जयहिंद ने रोहतक के डीसी और स्वम मुख्यमंत्री से उनसे जन समस्याओं मिलने का समय मांगा था। लेकिन सरकार को मुद्दों पर बात करने वाले नवीन जयहिंद अखर गए और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। नजरबंद किए जाने पर जयहिन्द ने सरकार पर बरसते हुए कहा था कि प्रदेश के मुखमंत्री रोहतक जनसंवाद करने आ रहे है, तो हम वहां जाएंगे और उनसे जनता के सवालों के जवाब मांगेंगे। जिसके बाद सीआईए स्टॉफ ने जयहिन्द पर नजर रखना शुरू कर दिया और 30 सितंबर शनिवार को मुखमत्री के जनसंवाद वाले दिन सैकड़ो पुलिसकर्मी व सीआईए स्टॉफ शाम 4 बजे जयहिन्द के बाग में पहुंचे और बाग को छावनी बना दिया व उन्हें बाग में ही हॉउस अरेस्ट कर लिया गया है।पुलिस अधिकारियो ने पूछने पर बताया कि हमे जयहिन्द को हॉउस अरेस्ट करने के लिए ऊपर से आदेश मिले हैं और जब तक दोबारा से ऊपर से आदेश नही आ जाते तब तक जयहिन्द हाउस अरेस्ट ही रहेंगे।इन समस्याओं पर मुख्यमंत्री महोदय से चाहिए था मिलने का समय :1. परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिला की काटी गई पेंशन व काटे गये BPL राशन कार्ड के मुद्दे को लेकर2. प्रदेश में बढती बेरोजगारी, कच्चे कर्मचारियों व HKRN से भर्ती हुए कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर3. प्रदेश में बढ़ते नशे व अपराध के मुद्दे को लेकर4. हरियाणा पुलिस के कर्मचारी, SPO होमगार्ड, जेल वार्डन की तनख्वाह व सुविधाओं के मुद्दे को लेकर5. 2 लाख खाली पदों व CET के मुद्दे को लेकरजयहिन्द ने बताया जनता के सवाल पूछने पर अगर केस लगते है तो लगने दो, मुझ पर पहले ही दर्जनो केस चल रहे है एक ओर हो जाएगा तो कोई बात नही,लेकिन हम जनता की आवाज ऐसे ही उठाते रहेंगे। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर जी रोहतक (हरियाणा) आ रहे है तो वे बेरोजगारी को लेकर, सीईटी क़वालीफाई करने, एचटेट को आजीवन करने व हरियाणा पुलिस की तनख्वाह बढ़ाने जैसी कुछ अच्छी घोषणा कर के जाए। क्योंकि दो लाख से ज्यादा पद खाली पड़े है, लेकिन सरकार भर्तियां नही निकाल रही, जिसकी वजह से आज के समय मे हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में प्रथम स्थान पर है और बेरोजगारी की वजह से ही हरियाणा में नशे व क्राईम को बढ़ावा मिल रहा है व हमारे प्रदेश के युवाओ का भविष्य बर्बाद हो रहा है।बताया जा रहा है कि पूरे हरियाणा में पुलिस के लगभग तीस हजार पद खाली पड़े है और ऐसे में पुलिस को मेरे पिछे लगाने से बढ़िया है जनता की सेवा व सुरक्षा में लगाएं ।जयहिंद ने ये भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री साहब को इतना ही जायजा करने का शौक है तो वह समस्याओं का समाधान करवाएं, मंदिर हम बनवा देंगे । जनसंवाद के नाम पर जन स्वाद न करें । .......... read more 1 2 355 views 0 comment 1 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 28/09/2023 06:09 PM Edit Delete जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA Media, 28-09-23।माननीय राज्यपाल महोदय, हरियाणा को महिला आरक्षण बिल को 2024 में होने वाले चुनाव में लागू करने बारे और ओबीसी समाज की महिलाओं को भी इस आरक्षण में शामिल किए जाने बारे। आदरणीय राज्यपाल जी को ज्ञापन भेजा गया।जिला ओबीसी सैल अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी चौधरी विक्रम सिंह सैनी ने कहा महिला आरक्षण इस देश की आधी आबादी की राजनीतिक भागीदारी और उनके सशक्तिकरण का सबसे ज़रूरी माध्यम है। इससे देश की राजनीति, संसद और विधानसभाओं में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आएँगी तथा नीति निर्माण में निर्णायक भागीदारी निभाएंगी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इसका पूर्ण समर्थन करती हैं। लेकिन महिलाओं की ये लड़ाई अब भी अधूरी है। 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी ने पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने के लिए संसद में बिल पेश किया था। लेकिन उस वक्त विपक्ष के बड़े हिस्से ने उसका विरोध किया और बिल राज्यसभा में 7 वोटों से गिर गया। लेकिन महिलाओं को अधिकार देने के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्धता जारी रही और 1992 में पूर्व प्रधान मंत्री श्री नरसिम्हा राव जी ने पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% सीटों का आरक्षण लागू किया। इससे विभिन्न राज्यों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोटे के भीतर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की गईं। इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा से पारित करवाया, लेकिन लोकसभा में बहुमत नहीं होने के चलते पेश नहीं हो पाया। यूपीए सरकार जाने के बाद भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने बार-बार माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर महिला आरक्षण लागू करने की मांग की। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने महिला आरक्षण विधेयक लाने की मांग दोहराईl आखिरकार मौजूदा केंद्र सरकार ने इस मांग पर अमल करने का फैसला लिया। लेकिन महिलाओं को आरक्षण देने के लिए सरकार जो बिल लेकर आई, वह आधी आबादी के साथ धोखा है। क्योंकि इसमें ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे सुनिश्चित हो कि ये आरक्षण कब लागू होगा। इस आरक्षण में सबसे बड़ा धोखा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के साथ हुआ। कांग्रेस व तमाम विपक्ष द्वारा बिल का समर्थन और मांग किए जाने के बावजूद बीजेपी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया। बिल में पहले जनगणना और फिर परिसीमन वाली गैर-जरूरी प्रावधानों को जोड़कर इसे प्रभाव शून्य कर दिया गया। इसलिए हमारी मांग है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम में ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए। साथ ही इसे 2024 के लोकसभा चुनावों से ही लागू किया जाए। इस मौके पर उपस्थित रहे जिला ओबीसी सेल अध्यक्ष चौधरी विक्रम सिंह सैनी, सुख्मिन्द्र कश्यप, सुशील कुमार जिला महासचिव ओबीसी सैल कांग्रेस, जिला ब्लाक प्रधान ओबीसी सेल से उपस्थित रहे अभिषेक ,साहिब सिंह ,मोहम्मद आमिर, सुरेंद्र गुर्जर ,वेद गुर्जर, गुरमीत चौधरी, कैप्टन राजवीर सिंह कश्यप इत्यादी। .......... read more 1 10 725 views 0 comment 0 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 27/09/2023 10:09 PM Edit Delete जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA Media, 27-09-23।■ पहले राउंड में 13 अक्टूबर व दूसरे राउंड में 27 अक्टूबर को होगी परीक्षा■ बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना ही मुख्य उद्देश्यः पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सङक सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया जाएगा। पहले राउंड में 13 अक्टूबर व दूसरे राउंड में 27 अक्टूबर को परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा चार स्तरों में होगी। पहले लेवल में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8 तथा लेवल 3 में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 4 स्तरों जिसमें ब्लॉक स्तर, उप मण्डल स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को उप मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उप मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा। पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक हाईवे एवं यातायात (हरियाणा) करनाल के आदेशानुसार अक्टूबर माह से यह प्रतियोगिता करवाई जाऐगी। पुलिस विभाग द्वारा इस बारे में सभी तैयारी पूर्ण कर जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाऐगा। .......... read more 1 7 737 views 0 comment 1 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 25/09/2023 10:09 PM Edit Delete जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA Media, 25-09-23। साइक्लोथ्रोन यात्रा सफल रही और शिवाजी मार्केट एसोसिएशन ने स्वामित्व योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति जौहर, भाजपा नेता रामनिवास गर्ग, भाजपा नेता नितिन कपूर थे। इन तीनों नेताओं ने नशा मुक्त हरियाणा और महिला सशक्तिकरण के लिए बातें साझा कीं. प्रीति जौहर ने बताया कि महिलाएं किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का स्तंभ होती हैं और मोदी जी ने भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छा काम किया है। वह युवाओं को नशा छोड़कर जीवन में आगे रहने के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश भी देती हैं। प्रीति जौहर और महिला मोर्चा की महिला सदस्यों ने भी दीन दयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर पुष्प वर्षा की. राम निवास गर्ग जी ने भी नशा मुक्त हरियाणा के लिए अपने विचार साझा किये। नितिन कपूर जी ने हमारे समाज से नशे को ख़त्म करने के मुख्यमंत्री अभियान का भी समर्थन किया। यह साइकिल यात्रा पूरी तरह से सफल है और इसने समाज में एक अच्छा संदेश दिया है. इन तीनों अतिथियों ने मुख्यमंत्री के स्वागत में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शिवाजी मार्केट एसोसिएशन को धन्यवाद भी दिया. .......... read more 6 48 views 0 comment 0 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 25/09/2023 12:09 AM Edit Delete यमुनानगर, 24 सितंबर, ( तरुण शर्मा ) AIMA -उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी देते हेतु बताया कि नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन यात्रा को अग्रसैन चौक जगाधरी से 25 सितंबर 2023 को प्रात: 6 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल झंडी दिखाकर करनाल के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन यात्रा अग्रसैन चौक जगाधरी से शुरु होकर फव्वारा चौक, आईटीआई चौक, विश्वकर्मा चौक, गढ़ी मोड टी प्वाईट ओल्ड सहानपुर रोड, हमीदा हैड, पांजुपुर, नैशनल हाईवे सहानुपुर चौक, खंडवा, अलाहर, मंधार, गुमथला राव होते हुए करनाल जिला के गांव गढ़ी बीरबल पहुंचेगी। उपायुक्त ने बताया कि चिक्तिसा शिक्षा अनुसंधान विभाग हरियाणा द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिक्तिसा महाविद्यालय पांजुपुर यमुनानगर का भूमि पूजन 25 सितंबर 2023 को प्रात: 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे। इस अवसर पर गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मौजूद रहेंगे। .......... read more 1 1 179 views 0 comment 1 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 21/09/2023 10:09 AM Edit Delete ● भगवान गणपति रिद्धि सिद्धि अपने भक्तों को प्रदान करते है : डॉ.सुरेश मिश्रा कुरुक्षेत्र हरियाणा, ( तरुण शर्मा ) AIMA, 21-09-23।श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली (कुरुक्षेत्र ) के अध्यक्ष ज्योतिष व वास्तु आचार्य डॉ.सुरेश मिश्रा ने भक्तों को बताया कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। गणेश चतुर्थी महोत्सव पर्व मंगलवार 19 सितम्बर 2023 से प्रारंभ हुआ और शनिवार 23 सितम्बर 2023 श्री गणपति विसर्जन को भक्तों द्वारा श्रध्दा और भक्ति से मनाया जाएगा। हर साल यह पर्व भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। भक्तों द्वारा प्रतिदिन सायं 3 बजे विशेष गणेश पूजन और कीर्तन होगा। पंडित राहुल मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना करवाई जायेगी।विशेष मुख्य यजमान रामकुमार गर्ग और संदीप गर्ग ने अपने परिवार सहित पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। सुमित्रा पाहवा, निशा अरोड़ा, शिमला धीमान, पूजा कुकरेजा,अनु पाहवा और सुशील भक्त जी ने सुंदर भेंटे गाई। .......... read more 1 7 2595 views 0 comment 1 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 19/09/2023 10:09 PM Edit Delete ● मुर्दाघर में वेदप्रकाश की नहीं सरकार की लाश पड़ी हुई है : नवीन जयहिंदभिवानी हरियाणा, ( तरुण शर्मा ) AIMA, 19-09-23।■ ईमानदारी का मोड़ बाँधने वाले मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों की करवाए जांच - जयहिंदपिछले कई दिनों से धरने पर बैठे शहीद गावं रोहनातवासियों ने भिवानी लघु सचिवालय पर महापंचायत का आयोजन किया | इस महापंचायत में नवीन जयहिंद भी पहुंचे | इस मौके पर नवीन जयहिंद सरकार की लेटलतीफी और प्रशासन की फीताशाही पर जम कर बरसे |जयहिंद ने कहा कि पिछले 22 साल से रोहनात गांव की जमीन के लिए संघर्ष कर रहे वेदप्रकाश ने धरना स्थल पर आत्महत्या कर ली ये पुरे देश के लिए शर्म की बात है । वेदप्रकाश ने मरने से पहले अपने खून से 13 पेज का सुसाइड नोट में अपनी दर्द भरी कहानी इस गावं के संघर्ष को बयान करती है | वही पिछले साल भी एक और बुजुर्ग संत सिंह की ही धरने पर ही मौत हो गई थी | उस वक्त भी वे इस गावं के साथ खड़े थे | आज एक साल से भी ज्यादा हो गया है इस बात को | उस वक्त के डीसी के आश्वासन के बाद भी बलिदान देने वाले संत सिंह के परिवार में से न तो किसी को आर्थिक सहयोग मिला न ही किसी सदस्य को नौकरी मिली |जयहिंद ने कहा कि आजाद देश में एक गुलाम गावं रोहनात आज भी अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहा है | अंग्रेजों से लड़ाई करने और देश के लिए लड़ना रोहनात गावं को इतना महंगा पड़ गया कि आज भी गुलाम ही है | सरकारें सिर्फ राजनीति के लिए इस गावं का इस्तेमाल कर रही है |जयहिंद ने कहा कि यहाँ बैठने से न्याय नहीं मिलेगा, इतने दिनों से धरने पर बैठे है लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सुध लेने तक नहीं आया | यहाँ तक की सरकार का कोई नेता या मंत्री , विधायक कोई सांत्वना देने तक नहीं आया | ऐसे हर रोज कोई नही आता इसलिए एक बार में इस मामले का फैसला करें | या तो सीधा मुख्यमंत्री के घर आवास पर धरना दे या फिर जहाँ भी उनक उनका जनसंवाद हो वहां पर सभी गावं वासी पहुंचें, वे उनके साथ हर मोर्चे पर खड़े है | चाहे लठ लगे या केस लगे वो पीछे हटने वाले नही जयहिंद ने कहा कि मुर्दाघर में वेदप्रकाश की लाश नहीं सरकार की लाश ही जिसमे कीड़े पड़े हुए है | ईमानदारी मोड़ बांधे घुमने वाले मुख्यमंत्री अपने अधिकारीयों की जांच क्यों नहीं करवा रहे है | किसने वेदप्रकाश से एक लाख रूपये की मांगे थे |साथ ही एफ आई आर अब दर्ज क्यों नही हुई है | जब पुलिस के पास सुसाइड नोट है तो उसके आधार पर जांच क्यों नहीं की जा रही है | अगर न्याय चाहिए तो सरकार से सीधे टक्कर लेनी होगी | इस तरह यहाँ बैठ कर कोई भी सुनवाई करने नहीं आएगा | बहरों के कानों में गूंजने के लिए सड़कों पर उतरना होगा |महापंचायत में पहुचे नवीन जयहिन्द ने मुख्यमंत्री खट्टर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर अपने गांव वालों के सामने किए हुए वादे को पूरे करे ।सरकार परिवार को मुआवजा दे और उनके परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नोकरी दे और साथ ही कहा कि इन गांव वालों ने 1857 की क्रांति में अपना अहम बलिदान किया था और गांव से काफी लोगो ने अपनी शहादत दी थी और साथ ही कहा कि सरकार इस गांव को शहीद गांव का दर्जा दे और वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जो एक शहीद गांव को मिलनी चाहिए । .......... read more 1 18 2835 views 0 comment 0 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 18/09/2023 10:09 PM Edit Delete ● पानीपत के लाल भारत माँ के वीर सपूत शहीद मेजर आशीष धौंचक को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुची पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजापानीपत, ( तरुण शर्मा )AIMA ,18 सितम्बर, 2023पानीपत के लाल भारत माता का वीर सपूत जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुये शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक के पानीपत TDI स्थित निवास स्थान पर काँग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव,कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने पहुचकर शहीद मेजर आशीष को अपनी नमन आँखों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवार के सदस्यो के बीच बैठकर उनके दुःख को साझा करते हुये अपनी गहन सवेदना प्रकट की ।इस अवसर उनके साथ विधायक शैली चोधरी, विधायक रेणु बाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार, संजय अग्रवाल, सुनील बिंझोल, धर्मपाल गुप्ता, नरेश अत्री, मोहकम छोक्कर, करमचंद पूनम, बलबीर रावल, सुरेश फैंसी, चांद चोधरी, कुणाल छोक्कर, राजेश पुरखाशिया, प्रवीण अत्री, बलवान शेरा, सरदार तेजिंदर मक्कड़, भूपेन्द्र लाठर, सत्यपाल नरवाल, पदम् सिंह पंवार, रमन शर्मा आदि मुख्यरूप से सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे । .......... read more 1 11 3479 views 0 comment 1 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 17/09/2023 08:09 AM Edit Delete ● घरों व कार्यालयों के आसपास जल भराव ना होने देंमच्छरजनित बीमारियों को लेकर नागरिक रहे सतर्क : डीसी कैप्टन मनोज कुमारयमुनानगर,( तरुण शर्मा ) AIMA ,16 सितंबर 23।डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं इसलिए कहीं भी अपने आसपास जल भराव ना होने दें क्योंकि विभिन्न जगहों पर जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढककर रखे और सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं और फिर उनमें पानी डाले। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने। ठहरे पानी में लारवा नाशक दवा डाले। उन्होंने बताया कि जहा पानी ठहरेगा। वहीं मच्छर पनपेगा और यदि हम पानी ठहरने नहीं देंगे तो मच्छर भी पैदा नहीं होगा। .......... read more 1 1 0 views 0 comment 0 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 16/09/2023 08:09 AM Edit Delete ट्रैफिक पुलिस ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोविंदपुरी में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूकजगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA, 16-09-23।■ विद्यार्थियों से 25 सितंबर को साईकिल रैली साइक्लोथॉन में भाग लेने की अपील की■ भाग लेने वाले साइकिलिस्ट uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण करवा कर साईकिल रैली साइक्लोथॉन में भाग ले पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा स्कूल व कॉलेजों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोविंदपुरी में पहुंचकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने के साथ नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल महावीर सिंह, अध्यापक मनोज कुमार व ऋतु शर्मा, स्कूल का अन्य स्टाफ व ट्रैफिक पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। ऐसएचओ ट्रैफिक रामपाल ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही बताया कि अंडर ऐज कोई भी छात्र वाहन ना चलाएं। अंडर ऐज वाहन चालक स्वयं की जान जोखिम में डालने के साथ ही सामने वाले की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। अंडर ऐज यानी 18 साल से कम उम्र के जो बच्चे सड़क पर दोपहिया वाहनों को दौड़ा रहे हैं उनके व वाहन मालिक के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से भी यह आह्वान करते हुए कहा कि वह अंडर ऐज बच्चों को दो पहिया वाहन या किसी अन्य प्रकार के वाहन ना दे। अंडर ऐज वाहन चलाए जाने पर चालकों के साथ-साथ अभिभावकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रूल के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 18 साल से ऊपर के युवक व युवती आवेदन कर सकते हैं। जिनकी आयु 16 से 18 वर्ष के बीच में हैं वह 50 सीसी तक के वाहन को चलाने की लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। बगैर लाइसेंस के कोई भी वाहन ना चलाएं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने व दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सावधानी में ही सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि अंडरेज वाहन ना चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, ओवर स्पीड से वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना करें, रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग ना करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशा करके वाहन ना चलाएं, लंबे सफर से पहले विश्राम ले इत्यादि यातायात के सभी नियमों की पालना करें। इस मौके पर ऐसएचओ ट्रैफिक रामपाल ने आने वाली 25 सितंबर को होने वाले एंटी ड्रग साइक्लोथॉन रैली में प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपील की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह साइक्लोथॉन रैली दिनांक 24 सितंबर को नारायणगढ़ की तरफ से जिला यमुनानगर में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा इस रैली को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह रैली जठलाना गढ़ी बीरबल की तरफ से होती हुई जिला करनाल में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध एंटी ड्रग साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत दिनांक 1 सितंबर को जिला करनाल से माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार एक सितंबर को नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज करते हुए नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई जोकि 25 दिन तक प्रदेश के हर जिले में जाएगी और नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देगी। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के सभी युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिला के हर वर्ग से एंटी ड्रग साइक्लोथॉन में बढ़चढक़र पंजीकरण कराते हुए सहभागिता करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिलिस्ट uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण कराकर साईकिल रैली में भाग लें। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। .......... read more 1 1 1763 views 0 comment 1 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 15/09/2023 05:09 PM Edit Delete ● भगवान शिव प्राचीन मंदिर स्वयंभू श्री कालेश्वर महादेव मठ जगाधरी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के अवसर पर हवन व यज्ञ का आयोजन किया गया : गुरदयाल पुरीजगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA, 15-09-23।आज हजारों साल पुराने प्राचीन शिव मन्दिर श्री कालेश्वर महादेव मठ गावँ कालेसर जिला यमुनानगर में 36 बिरादरी के लोकप्रिय नेता, हरियाणा की शान भावी मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विशेष वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा व हवन का आयोजन कर, सभी कॉंग्रेस जनों द्वारा हुड्डा जी के समृद्धि और यश के साथ लंबी उम्र के लिए भोलेनाथ शिवशंकर भगवान से आराधना की गई ।और साल 2024 में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री बनने के लिए मनोकामना मांगी ।।इस अवसर पर गुरदयाल पुरी (ग्रामीण प्रभारी व जिला कॉंग्रेस प्रवक्ता) ने लड्डू का प्रसाद बांटते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालूओ को हुड्डा जी के जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा अब हरियाणा की शान गंगापुत्र, मृदुभाषी, मिलनसार, विकास पुरूष, गरीब, मजदूर व किसानो के मसीहा हुड्डा जी भावी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा के अच्छे दिन आने वाले है और गूंगी, बहरी और अंधी बीजेपी सरकार जाने वाली हैं । .......... read more 1 6 3652 views 0 comment 0 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 15/09/2023 08:09 AM Edit Delete अपराध शाखा - 2 की टीम ने पैदल जा रही यूवती से मोबाइल स्नेचिंग करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तारजगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA, 15-09-23। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने पैदल जा रही यूवती से बाइक सवारों द्वारा मोबाइल स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जडोदी मोड़ के पास एक युवक बाइक पर सवार होकर वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को काबू किया। पूछताछ में जिसकी पहचान गुलाब नगर जगाधरी वासी अमन कुमार पुत्र सतपाल सिंह के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में स्नैचिंग के मामले का खुलासा किया। आरोपी ने 11 सितंबर को अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर केसर नगर जगाधरी के पास पैदल जा रही यूवती से मोबाइल छीन लिया था। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। .......... read more 1 2 2751 views 0 comment 1 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 14/09/2023 11:09 PM Edit Delete भारत की मातृभाषा हिंदी राष्ट्र का गौरव है-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पालजगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA, 14-09-23।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व मंच पर हिंदी का गौरव निरंतर बढ़ा है-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल।यमुनानगर, 14 सितंबर-भारत की मातृभाषा हिंदी राष्ट्र का गौरव है। यह समृद्ध भाषा राष्ट्र की एकता व अखंडता की नींव है। हिंदी दिवस के अवसर पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने देश व प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा कि हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है। हिन्दी भारत में भावात्मक एकता, परस्पर सौहार्द और सद्भावना को मजबूत करने का माध्यम होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय संपर्क भाषा भी है। भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में हिन्दी की लोकप्रियता बढ़ी है। हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं का और अधिक प्रचार-प्रसार हो और हमारी भाषाए समृद्ध बने, यही हम सबका संकल्प हो। समस्त भारत देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिन्दी मात्र भाषा नहीं अपितु भावों की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा के रूप में हर राज्य के पास स्थानीय भाषाओं का अनमोल खजाना है, लेकिन भारत की एकता में राजभाषा हिंदी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। हमें गर्व है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व मंच पर हिंदी का गौरव निरंतर बढ़ा है। .......... read more 1 5 571 views 0 comment 0 Shares Tarun Sharma, Yamunanagar 14/09/2023 10:09 PM Edit Delete अपराध शाखा -1 की टीम ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, बाइक चोरी की पांच वारदातों का किया खुलासाजगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA , 14-09-23। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा - 1 की टीम ने ऐसी आरोपी को गिरफ्तार किया जिसने पहले खुद दो बाइक चोरी की, उसके बाद दोस्त को साथ मिला कर बाइक चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अधिकतर वारदातें अगस्त माह में की हुई है। इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए हथिनी कुंड बैराज से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्मपाल, मनजीत, विमल, रणधीर सिंह, रविंदर की टीम का गठन किया गया। टीम ने हथिनी कुंड बैराज पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान चोरी की बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। जो टीम को देख भागने लगे लेकिन टीम ने उन्हें तो पूछ लिया जांच की गई तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान चंदा खेड़ी निवासी मोहित व ककडोनी निवासी यशपाल के नाम से हुई। आरोपी मोहित पर तीन व यशपाल पर दो मामले पहले भी चोरी के दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी आपस में दोस्त है और मिलकर ही वारदातों का अंजाम देते थे आरोपियों ने बाइक चोरी की पांच वारदातों का खुलासा किया है। इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित ने पहले कोर्ट बिलासपुर से 22 जुलाई को बाइक चोरी की उसके बाद उसने 17 अगस्त को फिर से कोर्ट बिलासपुर से बाइक चोरी की। इसके बाद आरोपी ने अपने साथी यशपाल को साथ ले लिया और 30 अगस्त को प्रताप नगर से बाइक चोरी की 26 अगस्त को सेक्टर 17 हुड्डा कोर्ट परिसर के बाहर से बाइक चोरी की। 5 अगस्त को थाना शहर यमुनानगर एरिया से बाइक चोरी की। आरोपियों से पांचो बाइक बरामदकर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। .......... read more 1 1 804 views 0 comment 0 Shares