एसओ टी. पी. नगर ने दिया आश्वासन, शिवसेना ने प्रदर्शन किया स्थगित
मेरठ। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा पीड़ित दलित महिला को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा के बाद एस. ओ. टी पी नगर अरूण मिश्रा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पहुंचे।
प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर से मुलाकात कर एस.एस.पी कार्यालय का प्रदर्शन स्थगित करने को कहते हुए आश्वासन दिया। जिस आरोपी ने धक्का देकर दलित महिला का गर्भपात किया है।
उस आरोपी खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने एस एस पी कार्यालय का प्रदर्शन स्थगित करते हुऐ एस. ओ.टी पी नगर के आश्वासन पर भरोसा जताया।
इस अवसर पर अवनीश आर्य, अमित भारती, रश्मी, कमल प्रजापति, अहसान कुरेशी, बोस सिद्धार्थ, दीपक कुमार, आकाश कन्नौजिया, रजत सिंह, सतवीर कश्यप, शौकत सलमानी, वरूण गुप्ता, मोहित कुमार, मदन पाल, अमित तोमर, किशन कटारिया, इरशाद, अनमोल लोधी, दीपक कुमार, विशाल वैशोनी, शाजिद खान, ओम प्रकाश, सुधा, दिव्यांनी, बिरजू, योगेश, टीटू, जसवीर सिंह, आदि शामिल रहे।