logo

खंडार तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में अत्यधिक ओलावृष्टि का कहर। किसानों पर आर्थिक संकट की पड़ी मार। खंडार तहसील क्षेत्र में अचानक 27

खंडार तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में अत्यधिक ओलावृष्टि का कहर। किसानों पर आर्थिक संकट की पड़ी मार।


खंडार तहसील क्षेत्र में अचानक 27 जनवरी 2026 को मौसम परिवर्तन देखने को मिला। मौसम परिवर्तन में सुबह प्रातः आकाश से बिजली की चमक एवं गर्जनाओं के साथ वर्षा का आगमन शुरू हुआ। दिनभर बिजली की चमक एवं आकाशीय गर्जना के साथ बारिश का दौरा रुक-रुक कर चला रहा। साय काल 6:00 करीबन आकाश से गर्जनाओं के साथ खंडार तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में ओलावृष्टि का दौरा शुरू हुआ। जिसमें अल्लापुर ग्राम, बहरावंडा खुर्द, बाड़पुर , सवाईगंज, बादलगंज, गण्डावर ,सुमनपुरा,खंडेवला, बंजारी, बोहना,पीपल्दा,ऑण मीणा, पादड़ा, बड़वास,अनियाला आदि ग्रामों में 50 ग्राम करीबन से बडे ओलो की वर्षा हुई है। जिससे किसने की रवि की फसल चौपट हो गई। दूसरी ओर कई पशु पक्षियों ने अत्यधिक ओलावृष्टि की चपेट में आकर अपनी जान गवा दी है। अत्यधिक ओलावृष्टि के कहर से किसानों के शोक की लहर दौड़ पड़ी। किसने की फसल ओलावृष्टि से चौपट होने के कारण क्षेत्र का किसान बधाई आर्थिक संकट में आ गया है। क्षेत्र के ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों का कहना है कि विगत वर्षों में भी कई बार प्रकृति की मार से हमारे फैसले खराब हुई है। लेकिन प्रशासन द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं कृषि बीमा विभाग द्वारा हम पीड़ित किसानों को कोई सहयोग नहीं मिल पाया है। समाजसेवी पंडित मनोज कुमार शर्मा ,परशुराम जाट, लक्ष्मी नारायण जाट, मुकेश बैरवा, ओमप्रकाश बैरवा, आदि किसानों का कहना है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के किसानों का फसल बीमा कंपनियों द्वारा फसल बीमा किया गया है। दूसरी ओर कई जनप्रतिनिधियों द्वारा भी स्थितिकाल में पीड़ित किसानों का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा भी दम भारी किसने की सहयोग की चर्चाएं आमसभा में होती रहती है। लेकिन अब देखना यह है कि अभी के हालातो में अत्यधिक ओलावृष्टि के कहर की मार से पीड़ित किसानों के सहयोग के लिए। किसका हाथ सामने आता है। अत्यधिक ओलावृष्टि की मार से फसल खराब होने से आर्थिक संकट में पड़े पीड़ित किसानों ने खंडार उपखंड मुख्यालय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों एवं कृषि बीमा विभाग एवं राजस्थान सरकार से
फसल मुआवजे के लिए गुहार लगाई है।

5
449 views