logo

जमशेदपुर : पुलिस दबाव में अपहरणकर्ता फरार, जीटी रोड पर चौपारण–बरही खंड के बीच कैरव गांधी को छोड़कर भागे

पुलिस दबाव में अपहरणकर्ता फरार, जीटी रोड पर
चौपारण–बरही खंड के बीच कैरव गांधी को छोड़कर भागे

जमशेदपुर (झारखंड)। कैरव गांधी अपहरण कांड से संबंधित अनुसंधान के क्रम में जमशेदपुर पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के कारण अपहरणकर्ता कैरव को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों को सतर्क किया गया तथा संभावित मार्गों पर तैनात किया गया।

लगातार बढ़ते पुलिस दबाव एवं रंगे हाथ पकड़े जाने की आशंका के चलते अपहरणकर्ताओं ने जीटी रोड पर चौपारण–बरही खंड के बीच रास्ते में ही कैरव को छोड़ दिया तथा मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता से कैरव को सकुशल बरामद किया एवं उनके परिजनों के आग्रह पर उन्हें सुरक्षित रूप से उनके आवास तक पहुंचाया।

अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। अग्रतर कार्रवाई की जानकारी यथासमय दी जाएगी।

9
624 views