
टोल कर्मी को किडनैप कर की पिटाई और गाड़ी से फेंका।
टोल कर्मी को किडनैप कर की पिटाई और गाड़ी से फेंका।
खरखौदा /सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
*स्कूटी के आगे कार अड़ा कर किया किडनैप और फिर पिटाई।
खरखौदा : ककरोई निवासी सचिन ने थाना सदर को शिकायत देते हुए बताया कि वह पिछले करीब 3 साल से झरोठ टोल टैक्स पर नौकरी करता हैं। जो दिनांक 25 जनवरी को एक ट्रक चालक के साथ टोल की पर्ची ना कटवाने बारे कहा सुनी हो गई थी, जोकि बाद में उनका समझौता भी हो गया था। उसी रंजिश को रखते हुए गाँव अटायल जिला रोहतक का सुरेश अपने अन्य साथियों सहित जिनका नाम प्रवीन व सागर, जयवीर गाड़ी में सवार होकर आए।
उसने बताया कि जब वह शाम करीब 4 बजे अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था तो बीच रास्ते मे पहुँचा तो उन्होंने अपनी कार उसकी स्कूटी के आगे अड़ा कर उसका रास्ता रोक दिया।
कार में पीछे बैठे 2 लड़को ने उसके साथ मारपीट शुरू कर उसे जबरदस्ती कार की पीछे वाली सीट के बीच मे बैठा लिया। और इसी दौरान उसका फोन भी ले लिया।
जिसके बाद अन्य युवकों ने भी उसके साथ पिटाई करते हुए चेहरे पर चोटे मारी, और जान से मारने की धमकी देते हुए कार से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद उसे घायल अवस्था मे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उपरोक्त सचिन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी हैं।