
पटना : डाॅ0 सुनील कुमार सिंह और अनंत कुमार गुप्ता ने जद (यू) में की घर वापसी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
डाॅ0 सुनील कुमार सिंह और अनंत कुमार गुप्ता ने जद (यू) में की घर वापसी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
पटना (बिहार)। आज रविवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह के अवसर पर, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की विकासोन्मुख नीतियों एवं ‘‘न्याय के साथ विकास’’ के सिद्धांत में अटूट आस्था व्यक्त करते हुए, पूर्व में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रहे डाॅ0 सुनील कुमार सिंह एवं वरीय नेता डाॅ0 अनंत कुमार गुप्ता ने अनेक प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनता दल (यू) परिवार में घर वापसी की।
इस अवसर पर जनता दल (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नवागंतुकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई तथा जनता दल (यू) परिवार में उनका स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
श्री कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की विकासपरक नीतियों एवं जनहित के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता से जनता विशेष रूप से प्रभावित है, जिसके परिणामस्वरूप निरंतर नए साथी जनता दल (यू) से जुड़ रहे हैं और पार्टी का दायरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि डाॅ0 सुनील कुमार सिंह एवं अनंत कुमार गुप्ता के पास राजनीति का गहरा अनुभव है, और उनके जुड़ने से पार्टी को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।
इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह माननीय विधान पार्षद श्री नीरज कुमार तथा पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा उपस्थित रहे।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री उमेश प्रसाद, श्री मोहन लाल, श्री शिवचंद्र प्रसाद, श्री अजय गुप्ता बिट्टू जी, श्री सिद्धनाथ प्रसाद, श्री बृजेश प्रसाद सहित कई प्रमुख नेतागण शामिल रहे।