
बेबी एवं टैलेंट शो द स्टैनफोर्ड स्कूल, थाना खुर्द में आयोजित
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
खरखौदा के गाँव थाना खुर्द, के स्कूल द स्टैनफोर्ड में “नन्हे कदम, प्रतिभा का मंच” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों ने नृत्य, कविता पाठ एवं गीत प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियों में देशभक्ति की झलक भी देखने को मिली, जिससे पूरा वातावरण उत्साह और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को विद्यालय के चेयरमैन उत्सव दहिया एवं को-फाउंडर इंदरवती द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले जीनल, रितु, विहान, जोएल सहित अनेक बच्चों को Twinkling Eyes’ एवं ‘Bundle of Energy’ जैसे आकर्षक स्कूली खिताबों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यह संदेश भी साझा किया गया कि “नन्हे कदम ही आने वाले भारत का भविष्य हैं, और इन्हीं मासूम प्रयासों से एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखी जाती है।” कार्यक्रम की परिकल्पना एवं प्रेरणा में स्कूल डायरेक्टर पूजा उत्सव दहिया की भूमिका उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीत नैन के साथ ही सरिता, अमित, मंजू एवं अंजलि के सहयोग से आयोजन अत्यंत सफल रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन बच्चों के साथ-साथ उपस्थित लोगों के लिए भी एक यादगार अनुभव रहा।