logo

चौकीदार को बंधक बना कर लाखों की चोरी।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोनीपत जिले के किलोहड़ गांव स्थित आईआईआईटी कैंपस में हथियारबंद बदमाशों ने की लाखों की चोरी।

सोनीपत जिले के किलोहड़ गांव स्थित आईआईआईटी कैंपस में कई दिन पहले रात हथियार बंद बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी कर ली, जिससे संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

हथियारों के दम पर कैंपस में घुसे बदमाश घटना 23 और 24 जनवरी की दरम्यानी रात की है। 5 से 6 नकाबपोश बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर आईआईआईटी कैंपस पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को पिस्तौल दिखाकर डराया और अपने कब्जे में ले लिया।

5 सुरक्षाकर्मियों को बनाया बंधक कैंपस में निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए रात में पांच चौकीदार विजेंद्र, कैलाश, आजाद, जयवीर और रोशन ड्यूटी पर तैनात थे। बदमाशों ने सभी के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उन्हें निर्माणाधीन मीटिंग रूम में बंद कर दिया।

स्टोर का ताला तोड़कर लाखों की तार चोरी सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने प्रशासनिक ब्लॉक स्थित स्टोर का ताला तोड़ा। यहां से 4 एमएम बिजली फिटिंग की 17 पेटी तार, जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है, लूटकर आरोपी फरार हो गए।

सुबह ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों ने खोला राज सुबह करीब 6 बजे कैंपस के ड्राइवर और गार्ड चेकिंग इंचार्ज गुलशन ड्यूटी पर पहुंचे। जब उन्हें कोई भी गार्ड अपनी पोस्ट पर नहीं मिला तो उन्होंने तलाश शुरू की। जांच के दौरान सभी पांचों गार्ड मीटिंग रूम में बंधे हुए मिले। मैनेजर की सूचना पर हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस गार्डों को मुक्त कराने के बाद मामले की जानकारी प्रोजेक्ट प्रोक्योरमेंट मैनेजर राकेश डोगरा को दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस को अवगत कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

558
12838 views