logo

खरखौदा में बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा : गांव आसन जिला रोहतक निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत, शिकायत में बताया कि 23 जनवरी को वह अपने बेटे साहिल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खरखौदा अनाज मंडी आ रहे थे।

जब वह खरखौदा अनाज मंडी के गेट नम्बर 1 के पास पहुँचे तो उसी दौरान एक प्राइवेट बस चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, और बस को भगा ले गया।

इस एक्सीडेंट में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था मे इलाज के लिए रोहतक के पॉज़िट्रान अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा हैं।

एक पिता की शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।

473
10361 views