logo

दलित महिला के समर्थन में शिवसेना घेरेगी एस एस पी कार्यालय

मेरठ। धक्का लगने से दलित महिला का हुआ गर्भपात, थाना टीपी नगर द्वारा आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर शिवसेना ने एस एस पी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

शिवसेना यूबीटी प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने बताया कि संजय कालोनी बागपत रोड निवासी दलित महिला सुधा भारती तीन माह के गर्भ से थी तब उसके पड़ोसी किरायेदार राहुल गुर्जर और उसकी पत्नी ने धक्का देकर सुधा को गिरा दिया था जिससे उसका गर्भपात हो गया।

जिस पर सुधा भारती द्वारा एस एस पी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन टी पी नगर थानाध्यक्ष ने शिकायत को फर्जी बताते हुए एफ आई आर दर्ज करने से मना कर दिया।

इससे पता चलता है कि थानाध्यक्ष टी पी नगर दलित विरोधी है। यदि थानाध्यक्ष टीपी नगर ने दलित महिला की एफ आई आर दर्ज नहीं की तो शिवसेना एस एस पी कार्यालय का घेराव कर दलित महिला को न्याय दिला कर रहेगी।

4
702 views