logo

स्टाफ की गाड़ी बता टोल कर्मी से मारपीट, मुकदमा दर्ज।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा : गाँव भदाना निवासी दीपक ने खरखौदा पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह पिछले 4 महीने से झरोठी टोल पर नोकरी कर रहा हैं। दिनांक 23 जनवरी की शाम करीब 8 बजे वह झरोठी की लाइन नम्बर एक पर जोकि सोनीपत से खरखौदा की तरफ आने वाली हैं पर डयूटी कर रहा था।

उसी समय सोनीपत की तरफ से 4 से 5 गाडिया आई और टोल के बेरिकैट पर आकर रुकी और 1 से 2 गाडी उन्ही की टोल से आगे जाकर रुक गई थी।

जो टोल पर खडी गाडियो से टोल देने के लिए कहा तो उन्होने टोल देने से मना कर दिया, और स्टाफ की गाडी बतलाई जो आईडी देने के लिए कहा तो उन्होंने गलिया देने लगे और कहने लगे कि हमारे से टोल मागंने का मजा चखाते है।

उसी समय जो टोल की 1 नम्बर लाईन में खडी 4 से 5 गाडियो में से कई युवक डंडो सहित उतरे और उसे थप्पड लात, मुक्कों व डंडो से पिटना शुरू कर दिया।

जो मामले को देखते हुए लाइन नम्बर 2 पर ड्यूटी कर रहा उसका साथी अंकित चौहान निवासी यू पी उसके बचाव में आया तो उन सभी ने उस पर भी लात मुको व लाठी डंडों से चोटे मारी।

जो फिर भीड इक्कठा होती देख मौके का फायदा उठा कर जाने से मारने की धमकी देने हुए अपने 2 डंडो सहित गाडियो से बैठ कर मौके से भाग गए।

जो झगडे का पता चलने पर सुरेश दहिया (टोल मनेजर) आया और हमे इलाज के लिए केशव अस्पताल खरखौदा ले गया। फिलहाल उपरोक्त की शिकायत पर खरखौदा पुलिस की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी हैं।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

408
9205 views