
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था 77वें गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम कनकपुरा में आयोजित करेगा
जयपुर l राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था के पदाधिकारियों को सुचित किया जा रहा है कि इस बार 26 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था का झंडा रोहण कार्यक्रम 69 B, & C रेलवे ऑफिसर कॉलोनी, कनकपुरा, नियर एलवुड इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर पर आयोजित किया जा रहा है l जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी राजस्थान व देश के अन्य राज्यों से आमंत्रित है l कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एल डीडवाना, राष्ट्रीय सचिव अनिल निमेष, राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ महेंद्र कुमार बैरवा, राकेश निरंकारी, राष्ट्रीय देवी लाल बैरवा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ पंकज टाटीवाल, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती आदि अतिथि रहेंगे l
कार्यक्रम स्थल :- ताराचंद बैरवा (राष्ट्रीय प्रमुख) 69 B, & C, रेलवे ऑफिसर कॉलोनी, कनकपुरा, नियर एलवुड इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर M-9251278926, 8118863886