logo

ब्रह्मशक्ति सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाना कलां में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

77वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ब्रह्मशक्ति सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाना कलां में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक पूर्व राजदूत डॉ. दीपक वोहरा, चेयरमैन ओ पी रांग, प्राचार्य रामबीर सिंह व भोपाल सिंह ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

एनसीसी के छात्रों ने तिरंगे को सलामी दी। प्राचार्य जी ने उपस्थित सभी छात्रों व स्टाफ सदस्यों को संविधान की महत्ता बताते हुए कहा कि हमें अपने राष्ट्र के लिए तन-मन-धन से हमेशा तैयार रहना चाहिए। गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्र के गौरव का त्योहार है। इसके महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हमें अपने देशभक्तों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।

डॉ. दीपक वोहरा ने छात्रों से सीधे संवाद स्थापित कर उन्हें देश की महता एवं गौरव के बारे में बताया व कहा कि हमारा जन्म सदा हिंदुस्तान में हो व हम सदा भारत माता की रक्षा के लिए तैयार रहें। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति के जज्बे को भरने का प्रयास किया।

इसके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे सभी छात्रों को सर्टिफिकेट व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया जिससे कि सभी छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके। पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्रा बहुत खुश हुए तथा उन्होंने आगे और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा ली।

चेयरमैन ओ.पी. रांग ने प्राचार्य रामबीर सिंह 'राम' के कुशल नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी छात्रों व स्टाफ सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए और ज्यादा मेहनत करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्य व छात्र उपस्थित रहे।

101
2730 views