logo

वेंक्टेश्वरा में स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘वर्चस्व-2026’ का शानदार आयोजन

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘वर्चस्व-2026’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग हाउस (रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस एवं ब्लू हाउस) के लगभग 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने दो दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

चार दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुम्भ में रविवार को समापन पर विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को संस्थान की ओर से ट्राँफी, मेडल एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के मेजर ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर में ‘खेल महाकुम्भ’ वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘वर्चस्व-2026’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे, वित्त निदेशक युवराज सिंह, नर्सिंग डीन डा. ऐना ऐरिक ब्राउन ने खेल मशाल जलाकर हवा में कबूतर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया।

अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने कहा कि खेल ही नहीं बल्कि जीवन की किसी भी ‘स्पर्धा’ में हम कभी हारते नहीं है, जब हम किसी स्पर्धा में प्रतिभाग करते हैं तो, या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहाँ कमी रह गयी। इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें।

प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने कहा कि ‘फिट इण्डिया’ ‘खेलो इण्डिया’ जैसी शानदार योजनाओं से आज भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज ‘वर्चस्व-2026’ के पहले दिन कबड्डी, भालाफेंक, गोलाफेंक, 100 मीटर दौड़, वालीबाल समेत एक दर्जन प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने अगले दौर में प्रवेश किया।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. (डा.) पीयूष कुमार पाण्डेय, डीन एकेडमिक डा. राजेश सिंह, डा. मंजरी राणा, डा. मनीष शर्मा, डा. आशुतोष गौतम, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. स्नेहलता गोस्वामी, रीना जोशी, मारूफ चौधरी, एस. एस. बघेल, संजीव कुमार, अनुषा कर्णवाल, जूही गुप्ता, इन्दुबाला, हुमा कौसर, हरप्रीत कौर, सुमनदीप कौर, एलिशा एडवर्ड, अखिल कुमार, अनुज कुमार शर्मा, तहसीर आलम, शोएब आलम, जुबैर आलम, डा. श्री राम गुप्ता, शक्ति ध्वज सिंह एवं मेरठ परिसर से डा.पंकज चौधरी मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।

0
143 views