logo

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था के नरसी लाल बैरवा बने जयपुर शहर उपाध्यक्ष

जयपुर l दिनांक 22 जनवरी 2026 राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एल डीडवाना एवं राष्ट्रीय सचिव अनिल निमेष की सहमति से यह नियुक्त जारी की गई है l संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवीलाल बैरवा ने बताया कि नरसी लाल बैरवा देव नगर, आशावाला, सांगानेर, जयपुर के निवासी है l संस्था के पदाधिकारीयों ने इन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी l

4
1564 views