logo

जमशेदपुर : 23 जनवरी 2026 को उपकार संघ परिसर में रक्तदान शिविर, डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी करेंगे उद्घाटन

23 जनवरी 2026 को उपकार संघ परिसर में रक्तदान शिविर

डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी करेंगे उद्घाटन

जमशेदपुर (झारखंड)। उपकार संघ एवं सोनारी थाना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 जनवरी 2026 को उपकार संघ के प्रांगण में सुबह 9:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीटीओ (जिला परिवहन पदाधिकारी) धनंजय कुमार और ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार संयुक्त रुप से रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे।

शिविर का उद्देश्य

इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सोनारी थाना समिति के सचिव व उपकार संघ के संरक्षक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक कर उपरोक्त जानकारियां दी।

उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी बतौर अतिथि शामिल होंगे, जो रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे और समाज सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य को समर्थन देंगे। शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया जाएगा।

बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

उपकार संघ और सोनारी थाना समिति ने शहरवासियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें और मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को आवश्यक प्रमाण पत्र, हेलमेट एवं प्राथमिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शिविर को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। आयोजकों का मानना है कि सामूहिक प्रयास से यह शिविर न केवल सफल होगा, बल्कि जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक साबित भी होगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हुई बैठक में उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू, नरेंद्र कुमार साहू, विश्वकर्मा वर्मा, उमाशंकर शर्मा, कन्हैया यादव, हेमंत साहू, राजीव वर्मा, जय पटेल बालकृष्ण साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

19
1251 views