logo

पड़ोसी पर लगे 70 वर्षिय बुजुर्ग महिला का हत्या के आरोप।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

कई दिनों पहले खरखौदा के गाँव मंडोरा में बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को ड्रेन किनारे फेंके जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हर्षित मृतक बुजुर्ग महिला के गांव का ही रहने वाला है, जिसने प्राथमिक पूछताछ में उसके खेतों में रखी लकड़ियों को बुजुर्ग द्वारा उठा ले जाने की बात स्वीकार है।

जिसके चलते ही गुस्साएं युवक ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस की तरफ से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी, ताकि पूरे मामले का पटाक्षेप किया जा सके।

आपको बता दे कि कई दिन पहले क्षेत्र के एक गांव में चारा लेने गई 70 वर्षीय बुजुर्ग संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी। जिनका अगले दिन सोमवार की सुबह ड्रेन नंबर 8 के पास किनारे शव पड़ा मिला था। शव पर जहां चोट के निशान थे।

वहीं उनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। परिवार की तरफ से शव की पहचान बुजुर्ग की पहचान कर लिए जाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया था। वहीं मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था।

शिकायत में बुजुर्ग से दुष्कर्म की भी आशंका जताई गई थी, वहीं पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने हत्यारे को पकड़ने की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया था। अगले दिन पुलिस के जल्द हत्यारे को पकड़ने लेने के आश्वासन पर वह अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए थे।

अब मामले में कार्रवाई करते हुए एसीपी, खरखौदा राजदीप मोर की तरफ से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जोकि बुजुर्ग के गांव का ही रहने वाला हर्षित है। जिसने प्राथमिक पूछताछ में लकड़ियां उठा लेने के चलते इस वारदात को अंजाम देने की बात कही है।

418
9898 views