10 महीने की बेटी के साथ पत्नी हुई लापता।
खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी- 7988804545, 8950236002
खरखौदा क्षेत्र के गाँव एक से रवि ने सैदपुर पुलिस चौकी में शिकायत देते हुए बताया कि उसके पास 2 बच्चे है, जिनमे एक लड़का 3 साल व एक 10 महीने की बेटी हैं।
जोकि उसकी पत्नी बिना बताए ही पिछले कई दिनों ने 10 महीने की बेटी के साथ लापता हैं, सभी जगह तलाश करने के बाद भी जब उसकी पत्नी नही मिली तो खरखौदा थाने की सैदपुर पुलिस चौकी में शिकायत देकर रवि ने मामला दर्ज करवाया हैं।
और ये भी आरोप लगाया हैं कि उसकी पत्नी को किसी ने अपने फायदे के लिए कही छिपा रखा है। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी हैं।