
जमशेदपुर : कैरव गांधी की सुरक्षित बरामदगी हेतु शहर एकजुट, चैंबर भवन में व्यापारिक व सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
कैरव गांधी की सुरक्षित बरामदगी हेतु शहर एकजुट, चैंबर भवन में व्यापारिक व सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर के प्रसिद्ध उद्यमी श्री देवांग गांधी के सुपुत्र कैरव गांधी के विगत पाँच दिनों से लापता होने की गंभीर घटना को लेकर आज चैंबर भवन, बिष्टुपुर में शहर के व्यापारिक, एवं सामाजिक, औद्योगिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जमशेदपुर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस संवेदनशील विषय पर गहरी चिंता व्यक्त की।
बैठक में उपस्थित सभी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें जमशेदपुर पुलिस प्रशासन, विशेषकर एसएसपी, सिटी एसपी एवं उनकी पूरी टीम पर पूर्ण विश्वास है और यह आशा व्यक्त की कि पुलिस प्रशासन शीघ्र ही कैरव गांधी को सकुशल खोज निकालने में सफल होगा। सभी उपस्थितजनों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रशासन को इस कठिन कार्य में शक्ति एवं सफलता प्रदान हो।
इस अवसर पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री मानव केडिया ने कहा कि इस कठिन समय में सिंहभूम चैंबर पूरी मजबूती से गांधी परिवार के साथ खड़ा है। जिस प्रकार देश की सीमाओं पर किसी भी प्रकार की घटना होने पर हम पूरी निष्ठा एवं विश्वास के साथ देश की सेना पर भरोसा रखते हैं, उसी प्रकार राज्य में घटित किसी भी संवेदनशील मामले में हमें राज्य के पुलिस प्रशासन पर भी पूर्ण विश्वास बनाए रखना चाहिए। चैंबर इस विषय में प्रशासन एवं परिवार के साथ समन्वय बनाते हुए आगे की आवश्यक रणनीति एवं कदम तय करेगा।”
उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण श्री अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने अपने संबोधन में कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP) एवं आईजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को इस विषय में हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है । ताकि कैरव गांधी को शीघ्र एवं सुरक्षित रूप से उनके परिवार को सौंपा जा सके।
सिंहभूम चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश कौंतिया ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं झारखंड के शिक्षित युवाओं एवं बच्चों को अपने ही राज्य में वापस आने से हतोत्साहित करती हैं, जो प्रदेश के भविष्य के लिए गंभीर विषय है।”
वहीं पूर्व अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूणका ने कहा कि हमें पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विश्वास बनाए रखना चाहिए। प्रशासन अपना दायित्व पूरी निष्ठा से निभा रहा है, अतः इस समय किसी भी प्रकार के आंदोलन या धरना-प्रदर्शन से बचते हुए सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए।”
बैठक का संयुक्त संचालन उपाध्यक्ष श्री अनिल मोदी एवं उपाध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ द्वारा किया गया।
बैठक में जालाराम मंदिर से श्री गुनवंतराय पारेख, श्री विनोद पंड्या, श्री महेंद्र वसानी, जैन समाज से श्री धीरेंद्र मेहता, श्री चंद्रकांत देसाई, श्री समीर मकानी, श्री संजय मेहता, श्री किशोर मेहता, श्री राजन गांधी; गुजराती सनातन समाज से श्री अरुण अडेसरा, श्री अभिषेक पाटडिया, जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बिपिन अडेसरा; जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जुगल महेश्वरी एवं श्री निलेश वोरा, थोक वस्त्र विक्रेता संघ से श्री बरनवाल जी; होटलियर्स एसोसिएशन से श्री गौरव अग्रवाल, श्री राजा सिंह भाटिया, श्री रिम्पू भाटिया; सिंहभूम चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश कौंतिया एवं श्री विजय आनंद मूणका सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सिंहभूम चैंबर की ओर से अध्यक्ष श्री मानव केडिया, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण श्री अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, उपाध्यक्ष व्यापार एवं वाणिज्य श्री अनिल मोदी, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान श्री राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष उद्योग श्री हर्ष बांकरेवाल, सचिव व्यापार एवं वाणिज्य श्री भरत मकानी, सचिव वित्त एवं कराधान श्री अंशुल रिंगसिया, सचिव उद्योग श्री विनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री अनिल रिंगसिया सहित चैंबर सदस्य श्री दीपक चेतानी, श्री अश्विनी अग्रवाल, श्री अजय गुप्ता, श्री कमल मकाती एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी संगठनों एवं नागरिकों ने एक स्वर में कैरव गांधी की शीघ्र एवं सुरक्षित बरामदगी की कामना करते हुए पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।