logo

■ बोकारो : अब नो हेलमेट वालों की थाने में लगेगी क्लास l

बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। जिला प्रशासन बहुत ही जल्द ऐसे लोगों के लिए जुर्माने के बाद थाने में क्लास लगाने वाला है। आज बोकारो के डीसी ने इस बात की घोषणा की। सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा के तहत Jharkhand में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आयोजित मीडिया संवाद में इस अभियान को सफल बनाने के लिए अनेक सुझाव मीडिया द्वारा जिले के उपायुक्त को आज दिया गया। डीसी अजय नाथ झा से कहा कि 10 जनवरी 2026 को बोकारो के D.T.O मारुति मिंज ने हमसे कहा था कि बहुत जल्द बिना हेलमेट वालों को जुर्माने के बाद थाना ले जाकर MV ACT की जानकारी दी जाएगी l
डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि होना तय है। कभी भी इसकी शुरुआत हो जाएगी। जो लोग लाख तरीके से समझाने और आर्थिक दंड देने के बाद भी कानून और अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनकी क्लास थाने में जरूर लगेगी। पूछे जाने के बाद भी इसको लेकर डीसी ने किसी तारीख की घोषणा नहीं की। बस इतना कहा कि कभी भी और कहीं से भी इसकी शुरुआत बहुत ही जल्द होगी।

0
0 views