logo

भूतपूर्व छात्र सम्मलेन को भव्य व ऐतिहासिक करने जुटे सीनियर- राजा सर्वेश्वरदास म्यूनिसपल स्कूल एलुमिनी मिट के लिए हुई बैठक

राजनांदगांव/ भूतपूर्व छात्र स्नेह सम्मेलन 2025-26 के विषय मे आज हमारे पीएम श्री राजा सर्वेश्वरदास विद्यालय, राजनांदगांव (म्यूनिसपल स्कूल) में अतिआवश्यक बैठक आहूत की गई थी जिसमें पूर्व वरिष्ठ छात्र/विद्यार्थी शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम को लेकर अपना सुझाव साझा किया सारगर्भित परिचर्चा के माध्यम से तय हुआ कि आगामी शालेय परीक्षा को ध्यान में रखते हुए "मार्च" माह में तिथि निर्धारित कर आयोजन को विशाल रूप से आयोजित किया जाना सार्थक होगा इस पर सभी ने अपनी सर्वसम्मति प्रदान की। एलुमिनी मीट कार्यक्रम को सफल बनाने जल्द ही सभी की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पूर्व/वर्तमान/अधिकारी/कर्मचारी, उद्योगपति, राजनीतिक, शैक्षणिक, समाजिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए भूतपूर्व पदाधिकारी/ छात्र-छात्राओं की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है । विषयवार जिम्मेदारी के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है आज विशेष रूप से श्रवण कुमार मिश्रा, आनंद चोपड़ा, राजेश अग्रहरि, राजेन्द्र यादव, राकेश इंदुभूषण ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार देवांगन (भिलाई), शैलेंद्र तिवारी, चंदन सिंह भारद्वाज, राजेश कुमार डागा, मिलिंद मुदलियार, एस के मिश्रा, गेमू कुंजाम, रवि देवांगन, एस. एम. डी. सी. चैयरमैन कमलेश सूर्यवंशी, प्रचार्य अमित घोष, आकाश त्रिपाठी, प्रेमा सोनकर, मनोज सोनकलिहारी, एवन देवांगन, सहित अन्य उपस्थित थे।

0
246 views