logo

कलेक्ट्रेट सभागार में सिविल डिफेंस की अहम बैठक: 23 जनवरी को होगा 'मॉक ड्रिल' और 'ब्लैक आउट' का प्रदर्शन*


​पुलिस, फायर और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर सिविल डिफेंस परखेगा अपनी तैयारी

*सोनभद्र (राबर्ट्सगंज):* कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आज सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा) की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर प्रदीप यादव ने की। बैठक में आगामी राष्ट्रीय पर्व और सुरक्षा संबंधी ड्रिल को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।

​ *संयुक्त मॉक ड्रिल: विभागों का दिखेगा समन्वय*
​डिप्टी कंट्रोलर प्रदीप यादव ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को पुलिस लाइन चुर्क में वृहद 'मॉक ड्रिल' का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास की खास बात यह होगी कि इसमें पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड (अग्निशमन विभाग) और स्वास्थ्य विभाग भी मुख्य रूप से सम्मिलित होंगे। इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल बिठाना और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करना है।

​ *ब्लैक आउट और गणतंत्र दिवस की तैयारी*
​बैठक में 'ब्लैक आउट' (हवाई हमले या आपात स्थिति में अंधेरा रखने की प्रक्रिया) के बारे में वार्डन्स को तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) परेड में सिविल डिफेंस की सहभागिता और अनुशासन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

*​ये पदाधिकारी रहे मौजूद*
​इस मौके पर मुख्य रूप से राबर्ट्सगंज के सेक्टर वार्डन अमान खान, मुन्ना सिंह गौड़, मनोज कुमार पाठक, सरनजीत मौर्य व अन्य सेक्टर वार्डन उपस्थित रहे। सभी ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई।

0
1301 views