logo

बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में खो खो प्रतियोगिता आयोजित

मेरठ। बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ
के दो छात्र वैभव आर्य एवं पवित्र कुमार ने
खो - खो इंडिया द्वारा सूरत ( गुजरात) में आयोजित खो - खो राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की अंडर 14 बालक टीम में प्रतिनिधित्व किया।

यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित हुई। जिसमें देश के प्रदेशो की सभी टीमों ने प्रतिभाग किया व उत्तर प्रदेश की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सूरत (गुजरात ) से वापस आने पर विद्यालय में इन दोनों छात्रों का स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा व प्रबंध समिति ने इन दोनों खिलाड़ियों व कोच संजय सैनी को शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर शारीरिक प्रमुख नीरज सोम,जॉनी चौधरी, धीरज चौधरी, चांदनी नेगी, अमित चौधरी आदि उपस्थित रहे l

0
0 views