
जितेन्द्र जायसवाल नागदा जिला उज्जैन मध्य प्रदेश
मानवता की मिसालः नागदा में 90 वर्षीय जैन का मरणोपरांत नेत्रदान
मानवता की मिसालः नागदा में 90 वर्षीय जैन का मरणोपरांत नेत्रदान
स्व. सरदारमल जैन के महादान से दो दृष्टिहीनों को मिलेगा जीवन का उजास
नागदा (निप्र)-नागदा नगर में मानव सेवा की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत करते हुए 90 वर्षीय स्व. सरदारमल जैन का 16 जनवरी को परिजनों की सहमति से मरणोपरांत नेत्रदान सम्पन्न हुआ। इस महान मानवीय कार्य से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को पुनः देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
दिगंबर जैन समाज नागदा के अध्यक्ष श्री सुनील जैन की पहल पर स्व. सरदारमल जैन के पुत्र सुरेश जैन (एडवोकेट) एवं राजेश जैन तथा पौत्र जतिन, दीपांशु व निखिल सहित समस्त परिवारजनों ने नेत्रदान हेतु सहमति प्रदान की। जैन सोशल ग्रुप नागदा के नेत्रदान प्रभारी ब्रजेश बोहरा के समन्वय से नगर का 52वाँ नेत्रदान सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।नेत्रदान की प्रक्रिया गीता भवन न्यास समिति, बड़नगर के नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी. एल. ददरवाल के नेतृत्व में टीम सदस्य मनीष तलाच एवं परमानंद पंवार द्वारा पूर्ण की गई। यह नेत्रदान न्यास समिति का क्रमांक 905 रहा।
इस अवसर पर गीता भवन न्यास समिति, बड़नगर एवं जैन सोशल ग्रुप नागदा की ओर से ग्रुप अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र बम ने परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए नवकार मंत्र का सामूहिक जाप कराया तथा दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही परिजनों को नेत्रदान का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मनोज जैन, अनिल धूपिया, पंकज जैन, अनिल लुहाड़िया, संजय जैन, ब्रजेश भटेवरा सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। समाजजनों ने स्व. सरदारमल जैन के इस प्रेरणादायी निर्णय को मानवता के लिए अनुकरणीय बताते हुए परिजनों की मुक्त कंठ से सराहना की।