
*संस्कृत सप्ताह 'अभिव्यक्ति' में हास्य- व्यंग्य प्रधान नाटक 'अंधेर नगरी चौपट राजा' का सफल मंचन*
*संस्कृत सप्ताह 'अभिव्यक्ति' में हास्य- व्यंग्य प्रधान नाटक 'अंधेर नगरी चौपट राजा' का सफल मंचन*
बीकानेर,16 जनवरी 2026। राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर।
राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में सांस्कृतिक सप्ताह 'अभिव्यक्ति' के अंतर्गत आज निबंध तथा नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेरे सपनों का विकसित भारत विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में मोहित गहलोत ने प्रथम, गणगौर भाटी ने द्वितीय तथा आनंद एवं चंचल भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों में अभिनय कला एवं अभिव्यक्ति के प्रति रुचि जागृत करने के लिए नाटक मंचन प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया। नाटक मंचन में भारतेंदु हरिश्चंद्र कृत हास्य व्यंग्य प्रधान नाटक 'अंधेर नगरी चौपट राजा' का भावपूर्ण एवं सशक्त प्रस्तुतीकरण किया गया। अंधेर नगरी में भ्रष्ट प्रशासन और मूर्ख राजा के न्याय पर करारा व्यंग्य प्रस्तुत किया गया है जो आज भी प्रासंगिक है। प्रथम स्थान प्राप्त इस नाटक में वंशिका मेघवाल, निशा जाजड़ा, प्रियंका सोनी, मुस्कान चौरडिया, आनंद, बालकिशन, कनिका सेवग, लक्ष्मी सोनी, साजिदा, हिमांशी भाटी, जय श्री गहलोत, सीमा और पूजा टाक की सहभागिता रही। द्वितीय स्थान पर शेक्सपियर कृत नाटक मैकबेथ के एक दृश्य का मंचन करने वाली छात्राएं तनुश्री उपाध्याय, रेणुका जाखड़, अंजलि और सरोज सोनी रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बबीता जैन ने कहा कि अभिव्यक्ति और अभिनय विद्यार्थियों के बहिर्मुखी व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. समीक्षा व्यास,श्री मोहित शर्मा और डॉ. लीला कुमारी रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा खुड़िया ने किया।