logo

*विशाल नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित, 220 से अधिक को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ*

*विशाल नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित, 220 से अधिक को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ*

*स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करना श्रेष्ठ सेवा कार्य : पवन भदौरिया*

*जरुरत के समय की गई सेवा ही सच्चा धर्म : अभिषेक शर्मा*

बीकानेर। विगत नौ वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे सिद्धार्थ फिजियोथैरपी सेंटर की नौवीं वर्षगांठ पर विशाल नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. निमित सक्सेना ने बताया कि समाजसेवी संजय चौपड़ा के सौजन्य से आयोजित इस शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदौरिया एवं बीकानेर जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा द्वारा किया गया। शुक्रवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक संचालित हुए इस शिविर में 220 से अधिक लोगों को नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया। शिविर उद्घाटन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदौरिया ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है और स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करना वाकई पुण्य कार्य है। जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा ने कहा कि चिकित्सीय सेवा प्रदान करना नर सेवा नारायण सेवा के भाव को दर्शाता है और सेवा ही श्रेष्ठ धर्म है। शिविर में गंठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. रजत रांका, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश सोनी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक बजाज, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम नाई ने अपनी सेवाएं प्रदान की। बीएमडी (हड्डी) जांच, यूरिक एसिड जांच सहित अन्य जांचें नि:शुल्क की गई। शिविर में मैक्ल्यौड्स फार्मा की ओर से दिनेश शर्मा, बलविन्दर सिंह व सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी के रमेश शर्मा, आराधना शर्मा, मोनिका कुमावत व महावीर कुमावत का सहयोग रहा। शिविर में आरआई रानीदान चारण, डॉ. संतोष चांडक, कमलेश शुक्ला, नरोत्तम शर्मा, पार्षद रामदयाल पंचारिया, पार्षद शिवचन्द परिहार, नवीन डागा, सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा, हितेश छाजेड़, हरिकिशन शर्मा, रेणु सक्सेना एवं श्रेय सक्सेना की सहभागिता रही। गौरतलब है कि समाजसेवी संजय चौपड़ा के सौजन्य से विगत नौ वर्षों से सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर का संचालन हो रहा है इसके साथ ही माह के प्रथम शनिवार को नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है।

4
691 views