logo

जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने की नागरिकों से पुस्तक दान की अपील

जिला प्रशासन ने की नागरिकों से पुस्तक दान की अपील

17 जनवरी से जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक दान अभियान

जमशेदपुर (झारखंड)। 17 जनवरी से जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक दान अभियान सभी स्कूल, कॉलेज एवं कुछ चिन्हित स्थलों पर चलाया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि वे अपने घरों में उपलब्ध उपयोगी, प्रतियोगी परीक्षा, सामान्य ज्ञान, विज्ञान आदि से संबंधित पुस्तकें दान कर इस जनहितकारी अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं ।

पुस्तक दान अभियान

पुस्तक दान के अभियान में शामिल नागरिकों के उदार पहल के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, सभी पुस्तक दाताओं के नाम पूर्वी सिंहभूम लाइब्रेरी में स्थापित सम्मान पट्टिका (Library Plaque) पर अंकित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विशेष रूप से उल्लेखनीय योगदान देने वाले दाताओं के सम्मान में पुस्तकालय के चयनित कक्षों एवं पुस्तकों की अलमारियों का नामकरण भी किया जाएगा।

दस या उससे अधिक पुस्तकें दान करने वाले व्यक्तियों को एक वर्ष की निःशुल्क लाइब्रेरी सदस्यता प्रदान की जाएगी, जबकि सौ या उससे अधिक पुस्तकें दान करने वाले व्यक्तियों को आजीवन निःशुल्क लाइब्रेरी सदस्यता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, इच्छुक दाताओं को भविष्य में पुस्तक एवं पुस्तकालय से जुड़े विविध संवाद, शैक्षणिक पहलों एवं साहित्यिक उत्सवों में सक्रिय सहभागिता से भी जोड़ा जाएगा।

यह जनोपयोगी पहल पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के पूर्ण समर्थन एवं प्रोत्साहन से संचालित की जा रही है, जो क्षेत्र में शिक्षा, साक्षरता तथा सुदृढ़ पठन संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर प्रतिबद्ध है।

34
1483 views