logo

एम्स और आईआईटी विकसित करेंगे लो-डोज़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे इमेजिंग

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
एम्स भोपाल और आईआईटी इंदौर मिलकर विकसित करेंगे दुनिया की पहली लो-डोज़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे इमेजिंग प्रणाली एम्स भोपाल और आईआईटी इंदौर मिलकर विश्व की पहली अगली पीढ़ी की एक्स-रे इमेजिंग प्रणाली विकसित कर रहे हैं, जो अल्ट्रा-लो रेडिएशन डोज़ में सीटी स्कैन जैसी रियल-टाइम 3डी इमेज प्रदान करेगी। यह पोर्टेबल और किफायती तकनीक एआई आधारित होगी, जिससे छोटे क्लीनिक, जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और आपदा सेवाओं में भी उन्नत जांच संभव होगी। यह प्रणाली केवल बीमारी की पहचान ही नहीं, बल्कि उपचार योजना, शल्य-क्रिया के दौरान मार्गदर्शन और रोग के पूर्वानुमान में भी सहायक होगी। प्रारंभ में यह तकनीक मैक्सिलोफेशियल इमेजिंग के लिए विकसित की जा रही है, जिसे आगे पूरे शरीर की इमेजिंग तक विस्तारित किया जाएगा। इस परियोजना को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की “फर्स्ट इन द वर्ल्ड चैलेंज – 2025” योजना के तहत ₹8 करोड़ तक का वित्तपोषण प्राप्त हुआ है। यह बहु-विभागीय और बहु-संस्थागत सहयोग भारत को किफायती और सुरक्षित स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर करता है।

0
0 views