
■ बोकारो : चोरों का गैंग हुआ गिरफ्तार, वाहन वालों को राहत !
बोकारो पुलिस ने एक चोरों के एक गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए 05 लोगों में एक चोरी के माल का खरीददार था तो शेष चार चोर हैं। एसपी हरविंदर सिंह ने आज पत्रकारों को बताया कि कुछेक दिनों से जिले में 06 चक्का, 04 चक्का और टोटो गाड़ी की बैटरी की चोरी लगातार हो रही थी। विभिन्न थानों में इसकी शिकायत भी दर्ज हुई। इसको लेकर हमने मुख्यालय #DSP अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में एक #SIT का गठन किया और फिर 05 लोगों के इस गैंग की गिरफ्तारी हुई । पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने आगे बताया कि बालीडीह थाना में 293/ 25 और 16/ 2026 के तहत बैटरी चोरी का मामला हाल में ही दर्ज हुआ। SIT ने मास्टरमाइंड धीरज कुमार के साथ उसके सहयोगी प्रथम कुमार, रौशन कुमार और पीयूष कुमार की गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की बैटरी खरीदने वाले जरीडीह थाना क्षेत्र के दास टोला के महेश कुमार को भी हिरासत में लिया। बालीडीह थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए SP हरविंदर सिंह ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से जिले के कुल 07 बैटरी चोरी के कांडों का खुलासा हुआ है। इनके पास से 46 चोरी किया हुई बैटरी, दो कटर, कई टायर रिम, मोबाइल मिला है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला टोटो और पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया है।