logo

जितेन्द्र जायसवाल सुभाष बस्ती का हुआ हिंदू सम्मेलन रील से बाहर निकलकर रियल लाइफ में कुटुंब प्रबोधन पर ध्यान देने की जरूरत-; संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण


सुभाष बस्ती का हुआ हिंदू सम्मेलन
रील से बाहर निकलकर रियल लाइफ में कुटुंब प्रबोधन पर ध्यान देने की जरूरत-;
संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हिंदू सम्मेलन में बोले आरएसएस के कुटुंभ प्रबोधन प्रांत सहसंयोजक विपिन आर्य

नागदा जं. (निप्र)-आरएसएस के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सुभाष बस्ती क्षेत्र में आयोजित हिंदू सम्मेलन में आरएसएस के प्रांत सहसंयोजक कुटुम्ब प्रबोधक श्री विपिन आर्य ने हिंदू समाज को पंच परिवर्तन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने नैतिक शिक्षा, पर्यावरण रक्षा पर जोर दिया। कुटुंब प्रबोधन पर आर्य बोले कि रील से बाहर निकलकर रियल लाइफ में परिवार का ध्यान रखने की जरूरत है। सामाजिक समरसता के तहत हिंदू समाज को एक होने का आह्वान व नागरिक शिष्टाचार का पालन करते हुए समाज में सभी के साथ सम्मान, विनम्रता और जिम्मेदारी के साथ पेश आने की सीख भी दी। कार्यक्रम में भागवताचार्य श्री रामस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने बेटियो को लव जिहाद से बचने हेतु गुरूमंत्र दिया तथा मातृशक्ति के रूप में गीता कदम राष्ट्रीय सेविका समिति की नगर कार्यवाहिका ने हिंदू समाज से एक होने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम श्री शिव हनुमान मंदिर हॉस्पिटल रोड पर हुआ।आयोजन के संयोजक योगेश जोनवाल रहे। सहसंयोजक मातृशक्ति वर्षा मेहता रही कोषध्यक्ष अशोक सोनी रहे।
सम्मेलन से पहले हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। इसके पश्चात् हिमांशी बागडी के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा शस्त्र प्रदर्शन किया गया, इस दौरान पधारे संत महात्माओं का स्वागत भी किया गया,फिर बौद्धिक हुआ। अंत मे भारत माता की आरती की गई। सम्मेलन में जवाहर मार्ग, रानी लक्ष्मीबाई, एमजी रोड, जैन कॉलोनी, चिकित्सालय मार्ग, शारदा गली सहित विभिन्न क्षेत्रों से हिंदू समाजजन शामिल हुए। सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए हिंदू समाज के हर तबके के व्यक्ति को एक पंगत में स्नेह भोज कराया गया। संचालन पल्लवी प्रजापत ने किया। आभार शरद जैन गबुल ने माना।

1
737 views