logo

जन्मदिन पर औघडनाथ मंदिर में सांसद अरूण गोविल ने किया जलाभिषेक

मेरठ। सांसद अरूण गोविल ने सोमवार को भगवान श्री सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर परश् आज औघड़नाथ मंदिर मेंश् जल अभिषेक एवं ओंकार मंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम सेश् देश, समाज और प्रत्येक परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान उन्होने अपने जन्मदिन के अवसर परश् ईश्वर के चरणों में उपस्थित होकरश् विकसित भारत, सशक्त समाज और जनकल्याण के संकल्प को और दृढ़ किया।श्इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, छावनी मंडल अध्यक्ष गौरव होरिया कैंट बोर्ड में नामित सदस्य सतीश शर्मा, अंकित सिंघल, विभोर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

7
233 views