कुलपति ने चिरौडी बीज केंद्र का निरीक्षण किया
मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 के.के. सिंह ने विश्वविद्यालय के बीज उत्पादन केंद्र चिरौडी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान कुलपति ने बीज की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
इसका उद्देश्य क्षेत्रीय किसानों को अधिक से अधिक गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि हेतु विश्वविद्यालय की भूमिका सुनिश्चित करना है।
उन्होंने केंद्र पर किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और सुधार के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया। कुलपति ने फार्म पर मशीनीकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर कुलसचिव डा0 रामजी सिंह, डा0 रविन्द्र कुमार, डा0 विवेक, डा0 यूपी शाही, डा0 जयवीर सिंह, डा0 जिनिथा, डा. पंकज कुमार, डा0 पीके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।