logo

हैरिटेज स्कूल के 3 खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय खेलो में जीते 3 पदक।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

*गोल्ड मैडल विजेता जय का सिलेक्शन आगामी जून 2026 को दुबई में होने वाली ब्रिक्स खेलों के लिए हुआ है।

*विजेता सभी खिलाड़ियों का स्कूल प्रांगण में जोरदार स्वागत।

खरखौदा के सांपला रोड पर स्थित हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल, चेयरमैन अनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि विद्यालय के छात्र जय ने गचिबोवली इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में आयोजित 26वीं कैडेट, सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर नेशनल स्क्वे चैंपियनशिप जो कि (5 से 8 जनवरी, 2025-26) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जय जो कि 5वी कक्षा का छात्र हैं ने कैडेट बॉयज़ 30 किलोग्राम भार वर्ग और अंडर-11 में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का परिचय दिया।

वही इसके अलावा सब-जूनियर 41 किलोग्राम भार वर्ग में सिद्धि एवं 49 किलोग्राम भार वर्ग में हंशिका ने कांस्य पदक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

प्रतियोगिता से वापसी पर विद्यालय परिसर में विजेता खिलाड़ी का उत्साह और सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनीश कुमार एवं प्रिंसिपल सुमित राणा ने विजेता खिलाड़ियों एवं कोच अमित आर्य को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनकी इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

वही उन्होंने बताया कि गोल्ड मैडल विजेता का जय का ब्रिक्स खेल में सलेक्शन हुआ है जोकि जून 2026 में दुबई में आयोजित होगा।

उन्होंने गोल्ड मैडल विजेता जय एवं अन्य विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी समर्पण के साथ खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय परिवार को जय की इस उपलब्धि पर गर्व है और सभी ने उसके आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

534
25011 views