logo

*सुजानगढ़: चाइनीज मांझे के खिलाफ "एक मुहिम"*



सुजानगढ़: चाइनीज मांझे के खिलाफ "एक मुहिम" में स्व. श्री जुगलकिशोर जी, स्व. श्री नंदकिशोर जी एवं स्व. श्री ताराचंद जी माटोलिया की पुण्य स्मृति में माटोलिया परिवार द्वारा सोमवार को एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बाइक एवं स्कूटी सवार लोगों को चाइनीज मांझे से बचाव के लिए गले में मफलर कैप पहनाई गई एवं नॉर्मल मांझा से पतंग उड़ाने की शपथ दिलवाई गई। नेताप्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने माटोलिया परिवार की सराहना करते हुए लोगों से चाइनीज मांझा उपयोग ना करने की सलाह दी। सेवा निवृत प्रधानाचार्य परमानंद मिश्रा ने शपथ पत्र का वाचन करते हुए लोगों को नॉर्मल मांझे का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। अशोक माटोलिया ने बताया कि टीम अर्पिता शर्मा ने हमारे परिवार को इस जानलेवा मांझे से लोगों के हताहत होने और इस मुहिम में सहयोग करने की बात कही। टीम अर्पिता शर्मा की प्रेरणा से हमारे परिवार ने इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अनिल माटोलिया ने बताया कि हर साल चाइनीज मांझे से लोगों के गला कटने की खबरें पढ़ते है। उन्होंने बताया कि अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी ऐसे कार्यक्रम में आगे आना चाहिए, ताकि लोगों को इस मौत के मांझे से बचाया जा सके।
नवरतन माटोलिया ने बात करते हुए कहा कि लोगों को चाइनीज मांझे का बॉयकॉट करना चाहिए, ये खुशियों का मांझा नहीं, बल्कि मौत का मांझा है।
कार्यक्रम में पवन माहेश्वरी, पुरुषोत्तम शर्मा (पार्षद), ओमप्रकाश प्रजापत, जगदीश जोशी, रतन सैन, कमल दाधीच, बजरंग सैन, श्याम स्वर्णकार, दिलीप कटारिया, श्याम चोटिया, विष्णु मोदी, विजयपाल श्योराण, रतन राकेश जोड़ा, राजेश सुंदरिया, सौरभ माटोलिया, मुरली सैन, अमित नाई, सिद्धार्थ माटोलिया, छवि माटोलिया, काव्या शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

5
351 views