■ बोकारो :- समाजसेवी मनोज कुमार की यश (वी फॉर यू) संस्था के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया l
बोकारो समाजसेवी मनोज कुमार की यश (वी फॉर यू) संस्था के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत चास गरगा पुल के पास बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालको को चॉकलेट, गुलाब पुष्प और हेलमेट देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया! जागरूकता कार्यक्रम में चास थाना इंस्पेक्टर सुषमा मैडम और यातयात परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सर के साथ संस्था के लोग उपस्थित थे l