logo

वन विभाग की टीम ने रेड सेंड बोआ प्रजाति के सांप की अवैध तस्करी करते आरोपियों को पकड़ा

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
वनमण्डलाधिकारी मंदसौर द्वारा गठित दल ने बड़ी सफलता हासिल की। दल द्वारा वन्यप्राणी सेंड बोआ की अवैध तस्करी खरीद फरोख्त की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को हवाई पट्टी भालोट रोड़ मंदसौर के पास खेत में देख घेरा बंदी कर आरोपियों के पास थैले में रखे एक रेड सेंड बोआ सांप को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। मौके से एक आरोपी भाग निकला तथा एक मोटर साइकल प्लैटिना जप्त की गई। वन्यप्राणी की अवैध तस्करी करते पकड़े गये आरोपी निवासी जेठाना तहसील पिपलौदा जिला रतलाम दुसरा आरोपी निवासी खानपुरा जिला मंदसौर की निशानदेही पर प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी निवासी रिसाला मस्जिद नीमच को नीमच से गिरफ्तार कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया। जप्त वन्यप्राणी को न्यायालय की स्वीकृति उपरांत प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंदसौर द्वारा तीनों आरोपियों को 20 जनवरी तक की न्यायिक अभिरक्षा दी गई। प्रकरण में विवेचना जारी है।वन्यप्राणी सेंड बोआ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम अन्तर्गत संरक्षित है, इनके अवैध तस्करी में संलिप्त आरोपियों को 3 से 7 वर्ष के कारावास एवं न्यूनतम 25 हजार के दंड का प्रावधान है।

0
24 views