भोपाल के गुलाब उद्यान में आयोजित की गई अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
भोपाल के गुलाब उद्यान में आयोजित अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल के कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कृषि उत्पादों, तकनीकों के स्टॉल लगाकर किसानों, विद्यार्थियों एवं आमजन को आधुनिक, वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक कृषि पद्धतियों से परिचित कराया गया। साथ ही स्टॉल के माध्यम से सिंदूर, शहद सरसों, जीवामृत, बीजामृत, रीसायकल कागज से बने बुकमार्क, जैविक लड्डू, शुभकामना पत्र तथा बी.एससी. कृषि के विद्यार्थियों द्वारा विकसित मोबाइल एप्लिकेशन प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण एआई आधारित मोबाइल एप्लिकेशन "फसल केयर" रहा। यह एप्लिकेशन किसानों को फसल की पत्ती का फोटो अपलोड कर रोग की पहचान करने एवं सटीक कृषि परामर्श प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप विशेष रूप से मध्यप्रदेश की प्रमुख फसलों पर केंद्रित है तथा समय पर उचित कृषि प्रबंधन के माध्यम से फसल क्षति को न्यूनतम करने की दिशा में एक प्रभावी डिजिटल समाधान प्रस्तुत करता है।