logo

■ BOKARO : मामला बकाया का और सुर्खी बन गया देहव्यापार !

जिस बात का न कोई केस न मुकद्दमा और ना ही कोई शिकायत लेकिन वही बन गई सुर्खी। #मीडिया में आज एक ब्यूटी पार्लर में चल रहे देहव्यापार का मामला सुर्खियों में है लेकिन इस पर कहीं भी कोई वैधानिक शिकायत तक नहीं है। मामला मकान के किराए का है लेकिन बात हो रही है कि वह महिला देहव्यापार करवाती है।
चास की एसडीओ, चास के सब डिविजनल पुलिस पदाधिकारी ( एसडीपीओ ) और उस क्षेत्र के थाना प्रभारी तक कह रहे हैं कि नहीं, यह केवल और केवल मकान के किराए का विवाद है और कुछ भी नहीं। ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि आखिर किस आधार पर उस क्षेत्र के लोगों ने उस महिला और उसके पार्लर पर इतना घिनौना आरोप लगा दिया ?
बोकारो के चीरा चास थाना क्षेत्र के प्रजापति पेट्रोल पंप के सामने के " न्यू लुक स्मार्ट मसाज लेडीज & जेंट्स पार्लर " को लेकर 09 जनवरी की रात्रि में विवाद हो गया। पुलिस भी पहुंची और मजिस्ट्रेट भी। वहां के लोगों ने मीडिया में यह बयान भी दिया कि पार्लर की गतिविधियों से ऐसा लगता है कि कुछेक गड़बड़ है। स्थानीय निवासी संगमिता सिंह, प्रीति लोहानी आदि ने सीधे तो नहीं लेकिन घुमाकर पार्लर पर देहव्यापार तक का आरोप लगा दिया। सोशल मीडिया पर इस विवाद का जो #वीडियो चल रहा है, उसमें उपरोक्त महिलाओं का बयान भी चल रहा है। विवाद में पार्लर के बकाए किराए पर भी बात होती है और तय होता है कि कल अर्थात 10 जनवरी को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इसे बंद कर दिया जाएगा। आज इस विवाद को समझने के लिए सबसे पहले चास #एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और यह मामला एसडीओ के अधिकार क्षेत्र का है। इसके बाद हमने एसडीओ, चास से बात की।
एसडीओ, चास प्रांजल ढांडा ने बताया कि हमारे Court में इस पार्लर के मकान मालिक ने बकाए किराए को लेकर मामला दर्ज कराया था। #jharkhand भवन नियंत्रण अधिनियम - 2011 के तहत इस मामले में सुनवाई करने के पश्चात मैने अक्टूबर 2025 में ही एविक्शन ऑर्डर दे दिया था। किरायेदार को इस आदेश के 45 दिन के अन्दर वह जगह खाली करने का आदेश था। इसी मामले में हुए विवाद में 09 जनवरी की रात्रि मजिस्ट्रेट गई थी। किरायेदार को तो मकान खाली करना ही है और मेरे आदेश में दिया गया समय भी अब पूरा होने ही वाला है। देहव्यापार पर जब हमने पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि यह तो आपराधिक मामला है और यह पुलिस प्रशासन के अधीन है। अगर ऐसा कुछ भी होगा तो वहीं बता पाएंगे। इसके बाद चीरा चास के थाना प्रभारी पुष्पराज से बात की। उन्होंने कहा कि मैं खुद कल रात घटनास्थल पर मौजूद था। कोई देहव्यापार का मामला नहीं है। यह बकाए किराए का मामला है और उसी का विवाद था। उसमें एसडीओ कोर्ट का आदेश है और उसका पालन होगा। हमने कहा कि सोशल मीडिया पर इस मामले को देहव्यापार का मामला बनाकर समाचार चलाया जा रह रहा है। थाना प्रभारी ने कहा यह तो गलत है, ऐसे कोई भी किसी के चरित्र का हनन कैसे कर सकता है ?
अब आप ही बताइए, #police के पास देहव्यापार को लेकर कोई शिकायत तक नहीं है और स्थानीय महिलाएं भी केवल इस लिए की इस पार्लर में पुरुष भी आते हैं, इसे गलत बता रही हैं और अनाप - शनाप आरोप लगा रही हैं। ध्यान से देखिए तो सही पार्लर का बोर्ड " उस पर बोल्ड में लिखा हुआ है लेडीज & जेंट्स पार्लर। ऐसे में महिला और पुरुष दोनों ग्राहक होंगे और केवल इस आधार पर किसी को बदनाम करना कितना उचित है ? अगर आपके पास सबूत है या आपको इस बात का विश्वास भी है तो थाने में इस पार्लर के खिलाफ एक शिकायत तो लिखित में कीजिए ताकि जांच हो और कानून के अनुसार ऐसे को सजा मिले। परंतु अगर विवाद किराए का है तो इस तरह किसी पर लांछन तो मत लगाइए।

0
0 views