
डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर में फूड फॉर हंगर का सफल आयोजन*
➡️ लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी द्वारा 400 बच्चों को फल वितरण, भोजन बचाने का दिया प्रेरक संदेश
राजनांदगांव। डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर में लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के तत्वावधान में फूड फॉर हंगर कार्यक्रम का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस मानवीय सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ भोजन की बर्बादी रोकने का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन एम.जे.एफ. लायन अमित खंडेलवाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी की ओर से स्कूल के लगभग 350 से 400 विद्यार्थियों को ताजे फल वितरित किए गए जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन अमित खंडेलवाल, एम.जे.एफ. लायन राजकुमार शर्मा (रीजन चेयरमैन), जोन चेयरपर्सन लायन शारदा तिवारी, स्लायन संतोष लोहिया, लायन उमेंद कोठारी, चंद्रिका प्रसाद सिन्हा, शोभा चौरसिया (टीना), शुभम खंडेलवाल सहित लायंस क्लब के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फूड फॉर हंगर अभियान से जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक स्लोगन भी दिया गया उतना भोजन लो थाली में, कि व्यर्थ ना जाए नाली में इस संदेश के माध्यम से बच्चों को कम उम्र से ही भोजन के सम्मान और उसकी बर्बादी रोकने की सीख दी गई। विद्यालय के प्राचार्य ने लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक एवं जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी क्लब के सचिव लायन मयंक शर्मा द्वारा प्रदान की गई। अंत में सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवी गतिविधियाँ निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।