logo

जिला कांग्रेस कमेटी महेंद्रगढ़ में मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर प्रेस वार्ता को किया संबोधित : राव नरेंद्र सिंह

यमुनानगर/ महेंद्रगढ़( 10/01/26 ) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री राव नरेंद्र जी ने आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने के प्रयासों के विरुद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’ के अंतर्गत, जिला कांग्रेस कमेटी महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राव नरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा, " कांग्रेस पार्टी मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण श्रमिकों के रोजगार, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जनहित से जुड़े इस संघर्ष को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाती रहेगी।
हमारी मांग है कि-

■ VB G RAM G जनता विरोधी क़ानून वापस लिया जाए
■ MGNREGA को अधिकार आधारित कानून के तौर पर बहाल किया जाए
■ काम के अधिकार और पंचायतों के अधिकार को बहाल किया जाए

कांग्रेस पार्टी कदापि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम ( मनरेगा ) से कटने नहीं देगी। हम इस गैर लोकतांत्रिक गैर संवैधानिक कृत्य को कभी नहीं होने देंगे।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री निशित कटारिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्रगढ़ श्री सत्यवीर यादव, महिला जिला अध्यक्ष डॉ० राज सुनेश सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

9
899 views