प्रभारी मंत्री ने रैनबसेरों का निरीक्षण किया, जरूरतमंदो को कंबल वितरित किये
मेरठ। जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने देर रात जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर में संचालित रैनबसेरों और शीतकालीन व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और संबंधित अधिकारियों को ठंड के मौसम में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत बच्चा पार्क चौराहा स्थित रैनबसेरे से हुई। इसके बाद मंत्री तिरंगा गेट स्थित रैनबसेरे पहुंचे और वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से पूछा कि कहीं उनसे ठहरने के बदले पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं।
इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, डीएम डा0वीके सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।