जमशेदपुर : नामदा बस्ती काली मंदिर के आस पास से अतिक्रमण हटाएं- ज्योति सिंह मथारू
नामदा बस्ती काली मंदिर के आस पास से अतिक्रमण हटाएं- ज्योति सिंह मथारू
जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने जमशेदपुर भ्रमण के दौरान शुक्रवार को नामदा बस्ती काली मंदिर का दौरा किया। मंदिर के आस पास लगातार अतिक्रमण से लोगों में काफी रोष था।
श्री मथारू ने स्थल निरक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी जमशेदपुर अक्षेस के नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, स्पेशल ऑफिर विश्वजीत, जुस्को अधिकारी निर्मल कुमार को निर्देश दिया कि मंदिर के आस पास से अतिक्रमण अविलंब हटाया जाय।
मंदिर एवं आस पास की सड़क में पेवर ब्लॉक बिछाया जाय एवं फूलों से मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाय। उपस्थित अधिकारियों ने जल्द इस पर कार्य शुरू करवाने का भरोसा दिलाया गया। स्थल निरक्षण में दौरान हिन्दू मंदिर कमिटी नामदा बस्ती के पदाधिकारी ने मुलाकात किया।
इस अवसर पर सामंता कुमार, आमयो ओझा, पीयूष, ज्ञानेंद्र मालाकार, चंदन घोष, नेबेन्दू दास गुप्ता, अरुण सरकार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।