logo

मोहम्मद यासिर पुत्र इब्राहिम, निवासी दोस्तपुर, रहस्यमय तरीके से लापता

*गुमशुदगी के संबंध में अत्यंत आवश्यक सूचना*
मोहम्मद यासिर पुत्र इब्राहिम, निवासी दोस्तपुर, वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथी, जलालपुर (विकास खंड अखंडनगर, जनपद सुलतानपुर) में अनुचर के पद पर कार्यरत हैं।
उक्त अनुचर विगत तीन दिवस पूर्व बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा ताजुद्दीनपुर से लगभग दोपहर 2:00 बजे धनराशि निकालने के पश्चात से लापता हैं।
अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
यदि किसी भी प्रधानाध्यापक / अध्यापक / अनुचर अथवा किसी अन्य व्यक्ति को उनके संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है, तो कृपया बी.आर.सी. अखण्डनगर को संपर्क सूत्र 8687562290, 7880868778
पर तत्काल सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
*👉 सभी से विनम्र अपील है कि मानवीय संवेदना के तहत इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, जिससे लापता अनुचर का शीघ्र पता लगाया जा सके।*

0
0 views