logo

सुल्तानपुर अवैध कच्ची शराब की वृद्धि 50 लीटर शराब बरामद 500 किलो लहन नष्ट

*अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 54 लीटर शराब बरामद, 500 किलो लहन नष्ट*

सुल्तानपुर।
दिनांक 07 जनवरी 2026 को आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद सुल्तानपुर में बड़ी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी सुल्तानपुर एवं उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर के निर्देश पर डॉ. संजय कुमार उपाध्याय, आबकारी निरीक्षक (क्षेत्र-3 जयसिंहपुर) के नेतृत्व में गोसाईगंज थाना के उपनिरीक्षक गुलाब चंद्र की संयुक्त टीम ने थाना गोसाईगंज क्षेत्र में सघन दबिश दी।
टीम द्वारा फतेहपुर संगत, पथनीपुर, छपरा हवा एवं गोमती नदी के किनारे स्थित जंगलों में छापेमारी कर लगभग 54 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान 04 अभियोग उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए तथा 01 अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मौके से बरामद लगभग 500 किलोग्राम लहन को टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया।
अभियान के तहत क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठों एवं कबाड़ की दुकानों की भी सघन चेकिंग की गई। इसके अलावा बिलहरी, रामगढ़ गोसाईगंज एवं फतेहपुर संगत की आबकारी दुकानों की जांच की गई, जहां किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।
आबकारी टीम द्वारा आमजन से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब का सेवन न करें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक एवं जानलेवा हो सकती है।
इस संयुक्त कार्रवाई में प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह, आबकारी सिपाही अभिनव कुमार सिंह, अनुराग वर्मा तथा पुलिस कांस्टेबल अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

22
1121 views