logo

कोटा मथुरेश टेंपल बोर्ड के मंत्री महेश मोनू व्यास का निधन

कोटा। श्री मथुरेश टेंपल बोर्ड के मंत्री महेश मोनू व्यास का 44 वर्ष की आयु में बुधवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया है। मोनू व्यास श्री बड़े मथुराधीश टेंपल बोर्ड में लंबे समय से मंत्री के रूप में काम देख रहे थे उनके निधन पर प्रथम पीठ युवराज गोस्वामी मिलन कुमार बावा ने शोक जताया है। मोनू व्यास अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को प्रातः 10 बजे किया जाएगा।

17
3014 views